Jokes

पैसे वाले बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट देना चाहिए? पिंकी की सहेली का जवाब सुन लोटपोट हो जाओगे

चुटकुले बिना क्या जीना यारों, चुटकुले बिना क्या मरना यारो, दुःख को भगाता ये जोक्स जोक्स, डिप्रेशन को दूर करता ये जोक्स जोक्स. जी हाँ आप सही सोच रहे हैं. इश्क बिना क्या जीना यारों गाने पर हमने ये चुटकुला पेल दिया. वैसे इसमें सच्चाई तो हैं. लाइफ में जब तक ये चुटकुले ना हो तब तक इसमें फेन नहीं आता हैं. ये जोक्स हमारी बोरिंग लाइफ में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा देते हैं. वैसे भी आज के जमाने में हर किसी के पास बहुत दुःख भरा हुआ हैं. ऐसे में ये जोक्स उन दुखों का खात्मा करने में अहम भूमिका निभाते हैं. तो चलिए फिर फटाफट इन चुटकुलों को पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं.

शादी के अगले दिन ही अचानक पति
अपनी बीवी को पीटने लगा।।।
लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को?
पति ने बोला।।।इसने मेरी चाय में

ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के
लिए।
मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है।
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली, वो ताबीज नहीं टी बैग है।

पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा: तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी।
उसने इशारों में कहा: मुझे ऐसी चीज लेकर दो जिस पर

मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।
शाम को पति ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया।
पत्नी अभी भी बेहोश है।

टीचर बच्चों का ग्रुप फोटो दिखाकर बोली – जब तुम
बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे….
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया….
ये रहा रवि जो लंदन चला गया….

और ये रहा नन्दू जो यहीं का यहीं रह गया…
ये बात सुनकर नन्दू बोला- और ये रही
हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया…
दे चप्पल…दे चप्पल…

डॉक्टर – और बताओ अब कैसे हो ?
शराब पीना बंद किया या नहीं…
मरीज – जी डॉक्टर साहब…बिल्कुल छोड़ दिया है,

बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर – ‘बहुत बढ़िया’ और ये तुम्हारेसाथ कौन भाई साहब हैं ?
मरीज – जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है !!!

नौकर – मैडम घर में मेहमान आये हैं,
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं?
मैडम – अरे डरता क्यों है,
न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है,
डाल दे दो बूंद…!!!

लड़की – मुझे गाना गाना बहुत पसंद है
लड़का – ओ मतलब आप सिंगर हो
लड़की – नहीं मैं बस बाथरूम सिंगर हूँ
लड़का – ओ तो हमें बुलाओ कभी
आपका गाना लाइव सुनना है.

औरतें इतनी चालाक होती जा रही हैं
कल मैंने अपनी साली से
मजाक में कहा

“साली तो आधी घर वाली होती हैं”
अब कमीनी आधी सैलरी मांग रही हैं
हाय राम कुड़ियों का है जमाना…

पिंकी अपनी सहेली के घर गयी.
पिंकी – यार कल मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है. उसे क्या गिफ्ट दूँ ?
चिंकी – पैसे वाला है क्या ?
पिंकी – हाँ पैसे वाला है. पर क्यों?
चिंकी – तो उसे फिर मेरा नंबर दे दे.

उम्मीद करते हैं कि आप सभी ने इन जोक्स को बहुत एन्जॉय किया होगा. हमें भी बड़ी ख़ुशी होती हैं जब हम आप सभी के लिए चुन चुन कर मजेदार जोक्स लाते हैं. इस बहाने आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाती हैं. अब हमने तो अपना काम कर डाला बारी आपकी हैं. मतलब आप भी इन जोक्स को अपने दोस्तों साथ शेयर करो और उनके चेहरे पर भी एक बड़ी सी स्माइल ले आओ.

Back to top button