Jokes

Jokes: लड़की वाले: ऐसा लड़का बताओ जो खाता पिता ना हो और गलत काम ना करता हो, पंडितजी: ऐसा लड़का..

चुटकुलों की दुनियां में आप सभी का फिर से बड़ा सा वेलकम हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं हम हमेशा आप लोगो के लिए कुछ मजेदार और बेहतरीन चुटकुले लेकर आते रहते हैं. इन जोक्स को आप तक पहुंचा हम बस यही उम्मीद करते हैं कि आपकी लाइफ से टेंशन नाम की चीज लापता हो जाए. आपके जीवन में सिर्फ खुशियाँ ही खुशियाँ हो. ये जोक्स पढ़ने के बाद आप अपनी लाइफ की चिंताओं से मुक्त हो जाए. वैसे भी ये जोक्स आप कभी भी और कहीं भी पढ़ सकते हैं. इन्हें पढ़ने में कोई नुकसान नहीं हैं. बल्कि फायदा ही फायदा हैं. दुनियां भर में लोगो को चुटकुले बड़े पसंद आते हैं. शायद ही कोई ऐसा हैं जिन्हें चुटकुलों से प्रेम नहीं हैं. आखिर ये हमारी बोरियत दूर करने का सबसे सस्ता और अच्छा उपाय हैं. जोक्स हमेशा हमें मुस्कुराते हुए रखते हैं. इन्हें पढ़ इंसान खूब हँसता हैं. हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद चीज हैं. बस इसी सोच के साथ चलिए फटाफट इन जोक्स को पढ़ लेते हैं.

टीचर: किसी ऐसी जगह का नाम बताओ,
जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी
तुम अकेला महसूस करो?
स्टूडेंट: इग्जैमिनेशन हॉल।

हरियाणवी छोरा: बापू एक खुशखबरी सै
बापू: के?
छोरा: तूने कही थी के पास

होग्या तो गाड़ी दुवाऊंगा
बापू: हां
छोरा: रुपिये बचगे तेरे…

टीचर: कौनसा पंछी सबसे तेज उड़ता है?
स्टूडेंट: सर, हाथी।
टीचर: नालायक, तेरा बाप क्या करता है?

स्टूडेंट: दाउद के गैंग में शूटर हैं।
टीचर: शाबाश।
लिखो बच्चों हाथी।

एक चाचा नशे में रेल्वे-स्टेशन क्रॉस करते करते
अचानक रेल्वे पटरी के बीच दौड़ने लगे…
किसी ने पुछा: चाचा क्या कर रहे हो?
हट जाओ आज तुम्हारा चाचा सबवे सरफर खेलेगा…

भेजने वाला महान,
पढ़ने वाला गधा।
बंता गुस्से में वापस sms भेजता है:
भेजने वाला गधा,
पढ़ने वाला महान!

“अंजान आदमी से कोई चीज ना लें!”
बस फिर क्या था!
पप्पू ने टिकट ही नहीं लिया…

टीचर: बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है?
पप्पू: कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जायेगा।

पहले मेरे दोस्त को चम्मच धोना भी नहीं आता था।
फिर मैने सलाह दी कि शादी कर लो।
यकीन नहीं मानेंगे अब वो बर्तन और कपड़े दोनों धो लेता है।

पत्नी – अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो
जाती तो मैं इतना परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूं।
पति – पगली खून के रिश्तों में शादी कहां होती है ?

बंटू : पंजाब में व्हाट्सअप पर ये मेसेज फैला है कि
– “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे,
अपनी गाड़ियां फुल करा लो”
सारे लोग गाड़िया लेके लाईन में लग गए,

एक बूढ़ा आ कर चिल्लाया–अरे गधों,
जब कर्फ्यू ही लग जाना है, तो गाड़ियां क्या
अपने घर में चलाओगे…. फिर क्या…
पम्प छोड़ कर ठेकों पर लाईन लग गई

लड़की वालें: पंडितजी हमें ऐसा लड़का चाहिए जो,
कुछ खाता पीता ना हो और
कोई गलत काम ना करता हो.

पंडितजी: ऐसा लड़का सिर्फ एक ही जगह मिलेगा.
लड़की वाले: कहाँ?
पंडितजी: अस्पताल के ICU वार्ड में..

उम्मीद करते हैं कि आपको ये सभी जोक्स बहुत पसंद आए होंगे. अब आप से एक और विनती हैं कि इन मस्त चुटकुलों को बाकी लोगो के साथ भी शेयर कर दे. इस तरह वे लोग भी इसे पढ़ थोड़ा एन्जॉय कर लेंगे. वैसे भी दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाना पुण्य का काम माना जाता हैं. मतलब सिर्फ एक शेयर मात्र से आप बहुत पुण्य कमा लेंगे.

Back to top button