Trending

क्या आपको पता है कितना कमा लेते हैं इसरो में काम करने वाले वैज्ञानिक और इंजीनियर, नहीं जानते तो यहां पढ़ें 

जिस समय मिशन चंद्रयान 2 सफलता की ओर कदम बढ़ा रहा था तब पूरी दुनिया में इसी की बातें की जा रही थी कुछ बच्चे इस संस्था से जुड़कर देश को गौरवान्वित करना चाहते हैं, पर जो लोग इस संस्था से जुड़ना चाहते हैं उनके दिमाग में अक्सर यह ख्याल आता है कि इसरो के वैज्ञानिकों की कितनी आमदनी होगी. इसरो में बहुत सारे लोग काम करते हैं. यहाँ पर कई लोग ऐसे हैं जो ना केवल पैसे कमाने बल्कि देश की सेवा के लिए भी कम पैसो में काम कर रहे हैं. इसरो के वैज्ञानिक और काम करने वाले कर्मचारियों को उनकी मेहनत के अनुसार ही सैलरी दी जाती है. वैसे इसरो में काम करने से मिलने वाली संतुष्टि की तुलना पैसों से नहीं की जा सकती है. यहाँ पर काम करने वाले सभी लोग अपने देश का नाम दुनिया में सबसे ऊपर लाना चाहते हैं.

यहाँ पर काम करने वाले सभी लोगों का यही सपना है की वो चंद्रयान 2 की सफलता से अपने देश को गौरव दिला सके. लेकिन वो कहते हैं ना की बिना पैसो के दुनिया में एक कदम बढ़ाना भी मुश्किल है. भले ही आपके मन में कितना भी देश प्रेम क्यों ना हो पर पैसो की ज़रूरत तो सभी को होती है. हर काम में का उद्देश्य पैसे कमाना ही होता है. आज हम आपको इसरो में काम करने वाले वैज्ञानिकों और कर्मचारियों की इनकम के बारे में बताने जा रहे हैं.आंकड़ों के अनुसार इसरो में एक व्यक्ति के पास कई तरह के काम होते हैं और इन कामों के लिए उन्हें औसतन डेढ़ लाख से लेकर 6.12 लाख रुपए प्रतिवर्ष दिया जाता है.

उदाहरण के रूप में देखा जाए तो टेक्निकल असिस्टेंट जो मशीनों की देखभाल करते हैं उन्हें एक साल में लगभग 2.36 से लेकर 6 लाख तक पेमेंट किया जाता है. यहां की औसत कमाई को देखकर यह कहा जा सकता है की इसरो में काम करने वाले वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को बहुत अच्छी रकम नहीं दी जाती है. यहाँ पर उतने ही पैसे दिए जाते हैं जीतने एक नॉर्मल कंपनी में मध्यम दर्जे पर काम करने वाले लोगों को औसतन दिए जाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस साल सितंबर महीने में कम सैलरी मिलने की वजह से इसरो के वैज्ञानिक और कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. क्योंकि उनकी सैलरी से ₹10000 घटा दिए गए थे.

शुरुआती तौर पर सबसे अधिक सैलेरी हर महीने ₹81195 मिलते हैं. इसमें बेसिक पे, कन्वेंस और अन्य मिलने वाले अलाउंस भी इन्क्लुडेड हैं. जो स्टूडेंट आईआईटी या उससे भी बड़ी संस्थानों से पड़ने के बाद इसरो के साथ जुड़ता है उसे हर साल 9 से ₹1200000 सैलरी दी जाती है. खबरों की माने तो इस समय इसरो में 94 वैकेंसी खाली है इस रोक को अभी प्रोजेक्ट एक रिसर्च एसोसिएट और बी  लेबल टेक्निशियंस की आवश्यकता है. अगर आप भी इसरो के साथ जुड़कर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप भी अप्लाई कर सकते हैं.

Back to top button