Bollywood

बिग बॉस के वो 10 राज़ जिन्हें जान लगेगा तगड़ा झटका, आम जनता हैं इनसे बेखबर

बिग बॉस का 13वा सीजन इन दिनों बहुत सुर्खियाँ बटोर रहा हैं. ये रियलिटी शो हर बार बहुत पॉपुलर होता हैं. लोगो को लगता हैं कि बिग बॉस में आना और यहाँ कुछ हफ्ते गुजार इसे जितना बहुत आसान होता हैं. हालाँकि ऐसा नहीं हैं. बिग बॉस में कई ऐसे राज भी हैं जो आम जनता को अभी तक पता नहीं हैं. आज हम इन्ही के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

धार्मिक किताबों पर प्रतिबंद

बिग बॉस में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट को अपने सतह घर में किसी भी धर्म की पवित्र किताब ले जाने की इजाजत नहीं हैं. हालाँकि यदि कोई सदस्य किसी धर्म की किताब बिग बॉस के अंदर पढ़ना चाहता हैं तो वो खुद बिग बॉस उन्हें उपलब्ध कराते हैं. आमतौर पर ये फुटेज दर्शकों को नहीं दिखाई जाती हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड

अभी तक बिग बॉस के सभी सीजन में सिर्फ नवजोत सिंह सिद्धू ही एक ऐसे कंटेस्टेंट थे जिन्हें किसी भी घर के सदस्य ने बिग बॉस से एलिमिनेट होने के लिए नोमिनेट नही किया.

मर्जी से शो छोड़ने पर 50 लाख का जुर्माना

Bigg Boss से ही बगावत कर बैठे घर वाले, देने लगे धमकियाँ, सलमान ने उठाया ये कदम

एक बार आपकी बिग बॉस घर में एंट्री हो जाए तो उसके बाद आप अपनी मर्जी से घर छोड़ नहीं जा सकते हैं. हालाँकि यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको बिग बॉस को 50 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा.

किसी भी फुटेज की कटिंग नहीं होगी

बिग बॉस में 24 घंटे कैमरा ऑन रहते हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट की मर्जी या मांग पर कोई भी फुटेज एडिट या कट नहीं होती हैं. कई बार सदस्य घर में आपत्तिजनक चीजें भी करते हुए पाए जाते हैं. ये भी बिग बॉस की प्रापर्टी होती हैं. अब वो उस विशेष फुटेज को दिखाते हैं या नहीं ये उन पर निर्भर करता हैं. वैसे पहले के सीजन में बिग बॉस का 24 घंटों का फुटेज लाइव भी उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर टेलीकास्ट हुआ हैं.

शराब जूस के पैकेट में मिलती हैं

एक करीबी सूत्र के अनुसार यदि किसी कंटेस्टें को शराब की लत हैं और वो उसके बिना ज्यादा दिन नहीं रह सकता तो उसे वो शराब जूस के पैकेट में मिलती हैं.

एंट्री के पहले किसी कंटेस्टेंट से बातचीत नहीं

बिग बॉस में एंटर करने के पहले दो कंटेस्टें आपस में कोई भी बातचीत नहीं कर सकते हैं. इसकी वजह हैं कि वो कोई प्लानिंग पहले से ना बना पाए.

बिग बॉस में रहने की मोटी फ़ीस

सूत्रों के अनुसार बिग बॉस घर में रहने वाले कंटेस्टेंट को दो महीनो तक एक अमाउंट फ़ीस के तौर पर देता हैं. अब ये रुपए कितने होंगे ये उस कंटेस्टें की स्टार पॉवर और वेल्यु पर निर्भर करता हैं.

कंटेस्टेंट घर की सभी सफाई नहीं करते

टीवी पर दिखाया जाता हैं कि बिग बॉस के सदस्य खुद ही घर की साफ़ सफाई करते हैं. लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं हैं. घर को हमेशा ज्यादा साफ़ सुथरा रखने के लिए कुछ सफाई कर्मचारी भी समय समय पर बिग बॉस हाउस में आते हैं.

बिग बॉस में इंसानों के साथ ये भी रहते हैं

चुकी बिग बॉस का हर सीजन का घर सिटी से दूर ग्रीन एरिया में बनाया जाता हैं तो ऐसे में वहां पक्षी, कीड़े मकोड़े और अन्य जीव भी रहने आ जाते हैं.

दो हफ़्तों के बाद मिलता हैं पेमेंट

सूत्रों के अनुसार बिग बॉस कंटेस्टेंट को घर में दो सप्ताह रहने के बाद से पेमेंट देना शुरू करता हैं.

Back to top button