चटपटे Jokes: टीचर- दुनियां में अगर लड़की ना हो तो क्या होगा? चिंटू का जवाब सुन हंसी नहीं रुकेगी
चुटकुले की दुनियां में आप सभी का एक बार फिर हार्दिक स्वागत हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं हम रोजाना आप सभी लोगो के लिए जोक्स लेकर आते रहते हैं. ये जोक्स आप सभी को चिंताओं से मुक्त करने का काम करते हैं. आज के जमाने में लोगो के पास बहुत टेंशन होता हैं. किसी को पढ़ाई लिखाई की चिंता, तो कोई अपने रिश्ते नातों से परेशान हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी बिमारी या आर्थिक तंगी से डिप्रेशन में चले जाते हैं. इन सभी परेशानियों के बीच आपको कुछ पल सकून के चाहिए होते हैं. ऐसे में जोक्स आपके लिए फुल ऑन मनोरंजन का काम करते हैं. इन चुटकुलों को पढ़ते हुए आप अपने दुखों को कुछ देर के लिए भूल जाते हैं. आपके चेहरे की उदासी मुस्कान में बदल जाती हैं. ये जोक्स आपको एक अलग ही दुनियां में ले जाते हैं. बस इसी सोच के साथ चलिए बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं.
सोनू- सर जी मुझे नौकरी की सभी शर्ते मंजूर हैं।
मगर सैलेरी में एक लाख, एक फ्लैट और एक कार
विद ड्राइवर चाहिए।
मालिक- हम आपको दो लाख,
दो फ्लैट और दो कारें देंगे।
सोनू- क्यों मजाक कर रहे हो?
मालिक- शुरुआत तो आपने ही की थी ना।
बन्दे ने जिंदगी में घर पर कोई काम नही किया हो,
लेकिन बरसात के मौसम में अपनी चढ्ढी पर प्रेस जरूर की होगी
मेरा लडकियो से अनुरोध है कि…
कृप्या मुंह पर कपडा बांध कर ना घूमे
मेरे दादा जी देख कै कह रहे हैं …
देख वो लडकी भी गेहूं काट के आई है
और तू काम को हाथ भी नहीँ लगाता.
पापा नाश्ता कर रहे थे..अचानक फोन बजा,
पापा – मेरे ऑफिस से होगा,
पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ
बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं
पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना
बेटी – अरे फ़ोन मेरे लिए था..
पापा बेहोश
बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था….
बाप – बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहू घर आयी,
फिर भी तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा : पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं… यह जीन्स उसी की है…
पिता जी बेहोश….
जली को आग कहते हैं…..
बुझी को राख कहते हैं…..
जिसका missed call देखते ही दारू
उतर जाये.. उसे baap कहेते हैं
सारे दिन फ़ोन पे चैटिंग करते रहने का नतीजा,
पापा- बेटा क्या कर रहा है?
पप्पू- पापा वर्षा आने वाली है,
पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक,
सारे दिन लड़कियों से चैटिंग करता रहता है,
पप्पू- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूँ
बेटा पहली बार एक लड़की को लेकर घर में आया ,
पिता – कौन है ये लड़की ?
बेटा – ये मेरी गर्लफ्रेंड है ,,
पिता – ok
उम्मीद हैं कि आप सभी को ये चुट्कुलें अवश्य पसंद आए होंगे. अप इन्हें अपने दोस्तों या रिश्तेदारों साथ भी शेयर कर सकते हैं. इस तरह वे भी इन्हें पढ़ अपने दुखों से छुटकारा पा सकेंगे. इस तरह आपकी वजह से उनके दुखों का भी खात्मा हो जाएगा.