Relationships

परिवार की इस गलती के कारण घर से भागकर शादी करती हैं लड़कियां

कहते हैं लड़की घर की इज्जत होती हैं. हर माता पिता का यही सपना होता हैं कि वो अपनी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से करे. अपने हाथों से उसका कन्यादान करे, उसकी बिदाई में फूटफूट के रोए. हालाँकि सभी माता पिता को ये सुख नसीब नहीं होता हैं. कई बार लड़कियां घर वालो की मर्जी के खिलाफ जाकर, घर से भाग शादी रचा लेती हैं. लड़की की इस बात से परिवार के सभी लोग बड़े नाराज़ हो जाते हैं. वे लड़की को भला बुरा कहने लगते हैं, उसे कोसने लगते हैं. कुछ तो इतना गुस्सा हो जाते हैं कि लड़की से बदला लेने की प्लानिंग तक कर डालते हैं. उन्हें लगता हैं लड़की ने समाज में हमारा नाम बदनाम किया, नाक कटवा दी. लेकिन क्या आप ने कभी ये सोचा हैं कि आखिर लड़की इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर ही क्यों हुई? कहीं इसमें आपकी भी बराबर की गलती तो नहीं? आइए इस बात को और विस्तार से समझते हैं.

घर से भागना और शादी कर लेना किसी भी लड़की के लिए आसन नहीं होता हैं. उसके लिए भी ये बहुत बड़ा स्टेप होता हैं. हालाँकि आपको अपने दुःख से पहले लड़की के पॉइंट ऑफ़ व्यू से भी सोचना चाहिए. एक लड़की यदि घर छोड़ के जाती हैं तो उसके पीछे कई कारण और वजहें छिपी हो सकती हैं. आज हम एक एक कर उन्ही पर चर्चा करने वाले हैं.

सच्चा प्यार जब किसी को होता हैं तो इंसान अपने होश खो बैठता हैं. फिर उसे प्यार के सिवाए कुछ नहीं दिखाई देता हैं. प्यार से दूर रहने की तड़प को सहन नहीं कर पाता हैं. ऐसे में उसे हासिल करने किसी भी हद तक चला जाता हैं. आमतौर पर लड़कियां अपने इस प्यार के बारे में घर में जरूर बताती हैं. हालाँकि घर वाले इसके ऊपर इतना ज्यादा ओवर रियेक्ट करते हैं कि लड़की डर जाती हैं और उसे लगता हैं कि अब परिवार की मर्जी से शादी होना संभव नहीं हैं. इसलिए वो घर से भागने में ही अपनी भलाई समझती हैं.

दूसरी गलती परिवार वाले ये करते हैं कि घर में पहले से बहुत सख्त और डर वाला माहोल बना के रखते हैं. ऐसे में लड़की कई बार अपने दिल की बात परिवार से कह भी नहीं पाती हैं. वो सोचती हैं यदि आपको अपने प्यार के बारे में बताया तो तबाही ही होगी. इसलिए वो चुपचाप भाग जाना सही समझती हैं. कुछ गिनी चुने मामलो में लड़की को घर में बहुत दुःख और दर्द मिलते हैं. ऐसे में वो घर से निकलने का बहाना ही खोजती हैं. फिर यदि कोई उसे सच्चा आशिक मिल जाता हैं तो वो घर छोड़ने के पहले सोचती नहीं हैं.

परिवार की एक गलती ये भी होती हैं कि वो धर्म और जात-पात के मोह में इतने अंधे हो जाते हैं कि लड़की की पसंद के लड़के से मिलना या उसे जानना भी नहीं चाहते हैं. अरे भाई एक बार उस से मिल के देख तो लो. क्या पता वो सही लड़का हो. वहीं दूसरी और समाज का ही लड़का हो तो आप उससे मिलने को बेहद उतावले रहते हो. एक और गलती ये भी हैं कि परिवार वाले लड़की को रिश्ता तय होने के बद लड़के से ज्यादा बातचीत का मौका नहीं देते हैं. ऐसे में लड़की सोचती हैं कि कुछ मिनट या घंटो की मुलाकात में जीवनसाथी कैसे चुन लूं. इससे अच्छा हैं जिसे पहले से जानती हूँ उस से ही शादी कर लूं.

Back to top button