Jokes

Jokes: संता हेलमेट पहनकर घर से बाहर निकला, रास्ते में पुलिसवालों ने रोक कर चालान काट दिया

जब भी हम हंसने के बारे में सोचते हैं हमारे दिमाग में सबसे पहले चुटकुले आते हैं. चुटकुले हंसने हंसाने का वो माध्यम हैं जो आसानी से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध होते हैं. मूड ऑफ होने पर या तनाव में होने पर चुटकुले पढ़ लेने भर से आपका दिमाग फ्रेश हो जाता है. आजकल तो व्हाट्स एप पर भी लोग एक-दूसरे को चुटकुले भेजते हैं. यदि आप भी दिनभर की थकान से परेशान हो चुके हैं और कुछ देर खुलकर हंसना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं. इन जोक्स को पढ़कर यकीनन आपका मूड ठीक हो जाएगा और आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

Joke 1– बस में एक लड़का एक लड़की के पास खड़ा था.

अचानक लड़का लड़की को छेड़ने लगा.

लड़का- कैसी हो डार्लिंग?

लड़की- तेरे घर में मां बहन नहीं हैं क्या?

लड़का- नहीं

लड़की- तो घर ले चल ना पागल, यहां क्यों टाइम

ख़राब कर रहा है!

Joke 2– जज साहब ने पत्नी को एक थप्पड़ मारने

की सजा 1000 रुपये सुनाई..

संता ने जज को पूछा…

संता (जज से)- दूसरा थप्पड़ भी मार दूं?

जज (गुस्से से)- क्यों?

संता- क्योंकि मेरे पास छुट्टा नहीं है,

2000 रुपये का नोट है

 

Joke 3– संता हेलमेट पहनकर घर से बाहर निकला.

रास्ते में पुलिसवालों ने रोक कर चालान काट दिया.

पुलिसवाला- निकाल 1000 रुपये

संता- पर मैंने तो हेलमेट पहन रखा है

पुलिस- वो तो ठीक है पर साले स्कूटर कहां है?

Joke 4– चप्पू- हम 45 भाई बहन हैं

गप्पू- क्या! तुम्हारे घर जनसंख्या नियंत्रण

वाले नहीं आये थे?

चप्पू- आये तो थे, लेकिन तब हम पढ़ रहे थे.

वो कोचिंग क्लास समझ कर चले गए

 

Joke 5– एक दिन चिंटू को परेशान देखकर पिंटू ने

उससे उसकी परेशानी का कारण पूछा.

चिंटू (पिंटू से)- क्या बताऊं यार, आजकल

हमारे मोहल्ले के आसपास बहुत चोरियां हो रही है.

इसलिए मेरी बीवी मुझसे रात भर जागरण करवाती है

पिंटू- तो इसमें इतना परेशान होने वाली कौन सी बात है,

तू कोई कुत्ता पाल ले.

चिंटू- यही तो प्रॉब्लम है. मेरी बीवी कहती है कि एक घर

में दो कुत्तों की क्या जरूरत है

Joke 6– वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के

अंतिम शब्द?

पत्नी- मेरा चश्मा कहां है संगीता?

वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?

पत्नी- मेरा नाम रंजना है!

पूरा कोर्ट ख़ामोश..

 

Joke 7– एक लड़की अपनी मम्मी को लेकर

डॉक्टर के पास गई..

गर्ल- मेडिकल चेकअप करना है

डॉक्टर- पर्दे के पीछे लेट जाओ

गर्ल- मेरा नहीं, मम्मी का

डॉक्टर- ओह्ह! माता जी जीभ दिखाइए

Joke 8– छोटू की शादी नहीं हो रही थी तो

वो अजमेर मन्नत मांगने गया और अपनी मां को

साथ ले गया…

वहां अचानक उसकी मां गुम हो गयी,

छोटू हाथ उठा कर बोला…

Chhotu- “या खुदा…!! ये कैसी तेरी ख़ुदाई…

अपनी तो मिली नहीं, अब्बा की भी गंवाई…

पढ़ें- जोक्स: पति का किसी के साथ अफेयर चल रहा था, पत्नी ने पति के लिए एक ही रंग के 12 अंडरवियर खरीदे

दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button