Bollywood

सलमान खान की इस एक्ट्रेस का हो गया है बुरा हाल, एक-एक पैसे की हो गई है मोहताज

 

हर किसी का समय एक जैसा नहीं होता है, जो लोग आज करोड़ो कमा रहे हैं वो जरूरी नहीं कि आगे भी ऐसा ही चलता रहे। समय बदलता है और इस बदलते समय के साथ लोगों के हालात और कभी-कभी इंसान भी बदल जाते हैं। यहां हम बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी इंडस्ट्री में सलमान खान के साथ रोमांस कर चुकी थीं लेकिन फिर इनका हाल बहुत खराब हो गया। सलमान खान की इस एक्ट्रेस का हो गया है बुरा हाल, इनके पास गुजर-बसर के लिए एक भी रुपया नहीं था।

सलमान खान की इस एक्ट्रेस का हो गया है बुरा हाल

सलमान खान के साथ फिल्म वीरगति में काम कर चुकी एक्ट्रेस पूजा डडवाल पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। पूजा काफी समय से बीमार थीं और अस्पताल में भर्ती थीं। अपना इलाज करवाने के लिए भी इनके पास पैसे नहीं थे और इन्होने बॉलीवुड के कई दिग्गजों से मदद मांगी थी लेकिन ज्यादा लोग सामने नहीं आए और मगर सलमान खान ने इनकी मदद की थी। एक समय था जब पूजा अच्छे पैसे कमाती थीं और इनके फैंस की भी कोई कमी नहीं थी लेकिन फिर वे एक एक रुपये के लिए मोहताज हो गई थीं। हाल ही में एक लीडिंग पोर्टल से बात करते हुए पूजा ने बताया कि उन्हें एक काम मिल गया है और ये काम टिफिन बनाने का है। पूजा टिफिन बनाकर लोगों को भेजने का काम करती है। इस बारे में पूजा ने बताया, ‘मुझे किसी का एहसान नहीं चाहिए, काम चाहिए। मैं फिल्म इंडस्ट्री में कई दोस्तों से मिली हूं और मैंने काम मांगा है। लोगों ने मुझे आश्वासन दिया है कि भगवान ने चाहा तो उन्हें जल्द ही काम मिल जाएगा।’ पूजा ने इसी बारे में आगे बताया, ‘मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं और एक्टिंग का अपना काम बहुत अच्छे से जानती हूं। मैंने खबरों में पढा है कि निर्देशक अनीस बज्मी, सोहा अली खान और बमन ईरानी ने जब मेरी हालत के बारे में सुना तो दुखी हुए और अनीज बज्मी ने ये भी कहा कि वे अपनी अगली फिल्म में मुझे कास्ट करेंगे।’

पूजा ने आगे बताया, ‘मैं अनीस बज्मी, बमन ईरानी और सोहा अली खान की आभारी हूं। अब तक मुझे कोई काम नहीं मिला है और मेरे पास पैसे भी नहीं है। मैंने अपने दिन गुजारने के लिए टिफिन सर्विस का काम शुरु किया है। ये काम मैंने अभी 3 दिन पहले ही शुरु किया है। मेरे दोस्त और निर्देशक राजेंद्र सिंह ने मुझे टिफिन का काम शुरु करने की सलाह दी। उन्होने इस काम को शुरु करने में मेरी काफी मदद की है। जिसके लिए जगह और सामान का इंतेजाम भी उन्होंने कराया है।’ अपने काम के बारे में बताते हुए पूजा ने बताया, ‘अब मैं यही काम वाली जगह पर रहती हूं, चार दिन पहले मेरे पास रहने की जगह नहीं थी, आज रहने और खाने को मिल रहा है। मुझे खुद पर और ऊपरवाले पर भरोसा है कि जल्द ही मुझे कोई अच्छा काम मिलेगा और मैं घर खरीद लूंगी। सलमान खान ने मुझे जीवनदान दिया है और मैं उनसे मिलकर शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।’

पूजा ने इस बारे में और बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए तो सलमान खान ही भगवान जैसे हैं। जब मैं मरने के करीब थी तो उन्होने मेरी मदद की थी।’ आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में पूजा टीबी की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। तब पूजा के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। सलमान खान ने अपनी निगरानी में 9 से 10 महीने तक पूजा का इलाज करवाया था।

Back to top button