Interesting

आपके आसपास आत्मा होने का संकेत देती हैं ये 13 चीजें, इंसान कर सकता है इन को महसूस

भूत, प्रेत, आत्मा जैसी चीजों पर आज के जमाने में बहुत कम लोग यकीन करते हैं. पर यदि आप भगवान पर यकीन रखते हैं तो आत्माओं के होने के वजूद ओ भी स्वीकारना होगा. इस संसार में अच्छी शक्तियां होने के साथ साथ बुरी शक्तियां भी होती हैं. आज हम आपको कुछ उन एहसासों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके आसपास आत्माओं के होने का संकेत देते हैं. यदि आपको भी कभी ये एहसास हुआ हैं तो समझ जाए कि आत्मा आपके आसपास ही हैं.

1. बल्ब का लूपझुप होना

आध्यात्मिक गुरुओंके अनुसार आत्माएं बिजली पर कंट्रोल कर सकती हैं. ऐसे में यदि आपका नया बल्ब भी अजीव तरीके से जलने और बुझने लगे तो समझ जाना कि वहां आसपास आत्मा हो सकती हैं.

2. एक ही समय पर घड़ी का बार बार रुकना

यदि आपकी नई बैटरी वाली घड़ी भी अक्सर एक निश्चित समय पर बार बार रुक जाया करती हैं और उस समय आपको जिंदगी की कोई घटना या इंसान याद आ जाए तो समझ जाए कि उस इंसान की आत्मा शायद आप से कुछ कहना चाहती हैं.

3. अजीब आवाजें

यदि आपको कानों में अजीब सी आवाजें जैसे किसी का पुकारना, रोना, हंसना या कोई संगीत इत्यादि सुनाई देता हैं तो ये भी आपके आसपास आत्मा होने का संकेत हो सकता हैं.

4. कमरे का तापमान बदलना

अचानक से यदि आपके कमरे में ठण्ड बढ़ जाए और आपको कपकपी सी छूट जाए तो समझ जाइए कि वहां आपके अलावा भी कोई मौजूद हैं.

5. अजीब सुगंध आना

यदि कहीं घूमते फिरते आपको अजीब सी सुगंध आने लग जाए तो हो सकता हैं उस जगह आत्माओं का वास हैं.

6. तितलियों का मंडराना

किसी के नधन के बाद यदि तितलियों का झुंड दिखाई दे तो समझ जाइए कि उसकी आत्मा इन तितलियों के माध्यम से सफ़र कर रही हैं. दरअसल प्राचीन मान्यता के अनुसार इंसान के मरने के बाद उसकी आत्मा एक शरीर से दुसरे शरीर में जाने के लिए तितलियों के माध्यम से सफ़र करती हैं.

7. मृत लोगो का चेहरा दिखना

यदि आपको अचानक किसी मृत व्यक्ति का चेहरे दिखाई दे तो समझ जाइए वे आप से कुछ कहना चाहते हैं.

8. बिना वजह परछाई दिखना

यदि आपको कहीं कोई परछाई दिखे लेकिन ध्यान से देखने पर वो परछाई बनाने वाली चीज ना दिखे तो समझ जाए कि कोई आत्मा आप से संपर्क साधने की कोशिश कर रही हैं.

9. बंद कंप्यूटर का स्वतः स्टार्ट होना

बंद कंप्यूटर अपने आप स्टार्ट हो जाए, या आपको कोई ऐसा मेल मिले जो आप ने कभी सेंड नहीं किया, या उसमे मरे इंसान की तस्वीर आ जाए तो ये सब चीजें भी आत्मा की हरकते हो सकती हैं.

10. किसी के छूने का एहसास

अकेले में यदि आपको किसी के छूने का एहसास हो या पाँव या किसी अन्य बॉडी पार्ट में बेवजह ही दर्द उठ आए तो ये भी आत्मा के होने का संकेत हो सकता हैं.

11. फोटो में गड़बड़ी

कहते हैं फोटो लेते समय कई बार आत्माएं उसमे कैद हो जाती हैं. ऐसे में यदि किसी तस्वीर को क्लिक करने के बाद उसमे कोई गोला या धुंध या किसी भी तरह कि अजीब चीज दिखाई दे तो समझ जाए कि वहां आत्मा मौजूद थी.

12. अजीब सपने

यदि आपको बहुत ही असाधारण सपने आए, या आप किसी मृत व्यक्ति को सपने में देखे तो समझ जाए कि वो आत्मा आप से कुछ कहना चाहती हैं.

13. टेलीपैथिक थॉट्स

कानों में खुद की ऐसी आवाजें सुनाई दे जिसके विचार इसके पहले आपके दिमाग में नहीं आए थे तो समझ जाइए आत्मा आपकी बॉडी पर कब्ज़ा कर कुछ करना चाहती हैं.

Back to top button