Bollywood

आनंद आहूजा नहीं बल्कि ये शख्स था सोनम कपूर का पहला प्यार, करना चाहती थीं शादी लेकिन…

बॉलीवुड के लिए साल 2017 शादियों का सीजन रहा था. इस साल कई जानी-मानी हस्तियों ने शादी रचाई थी. टीवी कलाकार हों या बड़े पर्दे के कलाकार, इस साल कई लोग शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. इसके बाद साल 2018 में भी कई जाने-माने सितारों की शादी हुई लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी रही. दोनों की यह शादी शाही तरीके से संपन्न हुई थी. उनकी शादी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए थे. शादी के लिए सोनम की आंटी कविता सिंह के मुंबई स्थित बैंडस्टैंड के शानदार बंगले को चुना गया था.

सोनम और आनंद की यह शादी पंजाबी रीती-रिवाज से हुई थी. सोनम ने शादी में लाल रंग का एक लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. आज सोनम आनंद के साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं शादी के लिए आनंद आहूजा सोनम की पहली पसंद नहीं थे. जी हां, बता दें कि आनंद से पहले सोनम का दिल किसी और के लिए धड़कता था. लेकिन हालात को देखते हुए उन्हें अपने पहले प्यार की कुर्बानी देनी पड़ी थी.

आनंद से पहले इनके लिए धड़कता था सोनम का दिल

बता दें कि आनंद आहूजा से पहले सोनम कपूर की जिंदगी में साहिर बेरी नाम का लड़का हुआ करता था. साहिर और सोनम एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. बता दें कि साहिर बेरी कोई बहुत ज्यादा चर्चित पर्सनालिटी नहीं हैं और ना ही वह कोई अभिनेता हैं. दरअसल, साहिर बेरी दिल्ली के एंटरप्रेन्योर और एक युवा मॉडल हैं.

उन्होंने बैचलर ऑफ इंटरनेशनल मॉडलिंग में डिग्री हासिल की है. कई बार अनेकों इवेंट्स पर सोनम और साहिर साथ नजर आ चुके हैं. जब एक बार सोनम साहिर से रूठ गयी थीं तब वह उन्हें मनाने के लिए दिल्ली से मुंब शिफ्ट हो गए थे. लेकिन बाद में किसी कारण की वजह से सोनम को उनसे ब्रेकअप करना पड़ा. अपने कंफ्यूजन की वजह से सोनम को ब्रेकअप करना पड़ा था.

पापा को नहीं पसंद था रिश्ता

खबरों की मानें तो सोनम के पापा अनिल कपूर को उनका ये रिश्ता मंजूर नहीं था. उन्हें सोनम के लिए साहिर किसी भी तरीके से ठीक नहीं लगते थे. सोनम ने पापा की बात को नजरअंदाज करते हुए यह रिश्ता बरकरार रखा जिसके बाद अनिल कपूर उनसे थोड़े नाराज रहने लगे. पर कुछ दिनों बाद सोनम ने खुद ही इस रिश्ते को खत्म कर दिया. आज सोनम आनंद के साथ हैं और एक खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही हैं. सोनम की शादी की काफी विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसमें वह काफी खुश दिखाई दे रही थीं.

बता दें, सोनम कपूर अपना नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में दर्ज करवा चुकी हैं. उन्होंने बैक टू बैक नीरजा, पैडमैन, वीरे दी वेडिंग और संजू जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करके साबित कर दिया है कि उनमें भी सुपरस्टार बनने की पूरी क्षमता है. हालांकि, हाल ही में आई सोनम की फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.

पढ़ें- ‘द जोया फैक्टर’ की रिलीज से पहले शनिदेव का आशीर्वाद लेने पहुंची सोनम कपूर, वायरल हुई तस्वीरें

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button