जिस परिवार में होते हैं ये 5 काम, वहां तरक्की नहीं कर पाते बच्चे, माता-पिता जरूर पढ़े
हम सभी चाहते हैं कि हमारे घर का बेटा या बेटी जीवन में बहुत तरक्की करे, आगे बढ़े, नाम और पैसा दोनों ही कमाए. हालाँकि कई बार जाने या अंजाने में उसकी तरक्की के रास्ते में हम खुद ही बाधा उत्पन्न कर देते हैं. हर परिवार में कुछ ना कुछ ऐसे काम या चीजें होती रहती हैं जिसके चलते बेटे को घर परिवार का फुल सपोर्ट नहीं मिल पता हैं और वो अपने करियर को आगे बढ़ा नहीं पाता हैं. यदि आपके साथ भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई हैं तो कृपया नीच बताए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े. आप ये 5 गलतियाँ ना करे जिसकी वजह से आपका बच्चा तरक्की करने की बजाए डाउन में जा सकता हैं.
1. जिस परिवार में बेटे या बेटी को अपनी पसंद का करियर नहीं चुनने दिया जाता हैं वहां तरक्की के चांस कम हो जाते हैं. अक्सर माता पिता अपनी पसंद का करियर ही बच्चों पर थोपते हैं. ऐसे में बच्चे उस चीज को मन लगाकर नहीं कर पाते हैं और उस क्षेत्र में ज्यादा आगे भी नहीं बढ़ते हैं.
2. जिस परिवार में बच्चों को घर से दूर यानी कि दुसरे शहर नहीं जाने दिया जाता हैं वहां के बच्चों की भी तरक्की रुक जाती हैं. वे दुनियां घूम चीजों का अनुभव नहीं ले पाते हैं. कुए के मेंढक कि तरह उनकी सोच और अवसर का दायरा भी सिमट के रह जाता हैं. खासकर लड़कियों को इस समस्या का बहुत सामना करना पड़ता हैं. शादी हो जाए तो फिर ससुराल के लोग दुसरे शहर में जॉब करने की परमिशन नहीं देते हैं. इससे उनका करियर ग्रोथ रूक जाता हैं.
3. जिस परिवार में बच्चों के ऊपर ज्यादा प्रेशर डाला जाता हैं या उन्हें काम पर फोकस नहीं करने दिया जाता हैं वहां भी तरक्की नहीं होती हैं. बच्चों का माइंड फ्री होना चाहिए. तभी वे अपने करियर में ठीक से आगे बढ़ पाएंगे.
4. जो परिवार अपने लोगो का सपोर्ट नहीं करता हैं वहां भी तरक्की में बाधा आती रहती हैं. कई लोगो की आदत होती हैं कि यदि बच्चा कुछ नया करने जा रहा हैं तो उसे रोक टोक करेंगे और वो विशेष काम में अपना सपोर्ट देने की बजाए दस बातें सुनाने लगेंगे. इससे बच्चे का आत्मविश्वास कम होता हैं और मानसिक रूप से भी वो आगे नहीं बढ़ पाता हैं.
5. परिवार की जिम्मेदारियों के चलते भी कई बार बच्चे खुद ही करियर से समझौता कर लेते हैं. वे असल में जो करना चाहते हैं वो परिवार की जिम्मेदारियों के चलते संभव नहीं हो पाता हैं.
तो दोस्तों जैसा कि आप सभी ने देखा कई बार हम खुद ही अपनों की तरक्की में बढ़ा उत्पन्न करने लगते हैं. इसलिए बेहतर यही होगा कि अपने बच्चों को कम से कम एक मौका खुद को साबित करने का अवश्य दे. उसे जो करना हैं, जहाँ करना हैं और जिस तरीके से करना हैं उसमे सपोर्ट करे. यदि काफी दिनों बाद भी आपको रिजल्ट ना मिले या बच्चा गलत राह पर निकल पड़े तभी आप दखलंदाजी करे. अन्यथा आपके बेटे या बेटी की तरक्की रूक जाएगी.