Trending

शादी के 3 महीने बाद ही मां बनी राखी सावंत, मिलवाया अपनी बेटी से तो लोगों ने कर दिया ट्रोल

राखी सावंत आये दिन किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. लोग उन्हें ड्रामा क्वीन भी कहते हैं. पब्लिसिटी पाने के लिए राखी ऐसे-ऐसे कारनामे कर जाती हैं जिसके बारे में एक आम इंसान सोच भी नहीं सकता. हाल ही में राखी ने दीपक कलाल से शादी करने का झूठा नाटक रचा था. बीते दिनों अपने और दीपक कलाल के साथ अफेयर को लेकर राखी ने खूब ड्रामा किया था. इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर अपनी शादी की डेट भी अनाउंस की थी लेकिन बाद में पता चला कि ये सब महज ड्रामा था और पब्लिसिटी के लिए दोनों ने ऐसा किया था

 

राखी आये दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा करके लोगों को चौंका देती हैं. ऐसे में हाल ही में हुई उनकी शादी भी लोगों को ड्रामा लग रही थी. लेकिन बाद में कंफर्म हुआ कि राखी ने वाकई शादी कर ली है. हालांकि, अब तक उनके पति मीडिया के सामने नहीं आये हैं. शादी के बाद राखी कई वजहों से चर्चा में रहीं. कभी हनीमून पर अकेले जाकर तो कभी पति के लिए रोकर उन्होंने खूब चर्चा बटोरी

इसके बाद एक बार फिर राखी हाल ही में करवाचौथ को लेकर सुर्ख़ियों में आई थीं. इस बार जहां बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों ने अपने पतियों के साथ करवाचौथ का त्योहार मनाया वहीं राखी सावंत अकेले ही यह त्योहार मनाते दिखीं. बता दें, सोशल मीडिया पर राखी ने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह किसी सुहागन की तरह सजी संवरी हैं, लेकिन उनके कथित पति रितेश इन तस्वीरों से नदारद थे.

ड्रामा यही खत्म नहीं हुआ था. हाल ही में राखी ने एक आलिशान घर का विडियो शेयर करके उसे अपना घर बताया था. लेकिन इस बार राखी ने जो हरकत की है उसके बारे में जानकर आप अपना सिर ही पकड़ लेंगे. आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि भला कोई इंसान एक जीवन में इतनी सारी अजीबोगरीब हरकतें कैसे कर सकता है. लेकिन इस बार राखी ने जो कारनामा किया है उसकी वजह से एक बार फिर ट्रोल हो गयी हैं.

 

View this post on Instagram

 

Dosto my fans a meri beti Hai please give her your Ashirwad thanks ?

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

दरअसल, हाल ही में राखी ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक ऐप की मदद से बेबी फ़िल्टर का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को बच्चे जैसा बनाया हुआ है. विडियो शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन दिया है, “दोस्तों, ये मेरी बेटी है, प्लीज इसे आशीर्वाद दीजिये”. राखी का ये विडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि इसके बाद शायद वह अपनी प्रेगनेंसी का भी खुलासा कर सकती हैं और फिर राखी के साथ तो कुछ भी संभव है.

हाल ही में राखी के पति रितेश ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने कहा कि, “राखी उनके लिए भगवान का दिया गया तोहफा है और वह उनसे बेहद प्यार करते हैं. रितेश ने राखी के साथ फैमिली बढ़ाने वाली बात पर जोर देते हुए कहा, “मुझे 2 बच्चे चाहिए, एक लड़की और एक लड़का”. जब उनसे पूछा गया कि क्या राखी प्रेग्नेंट हैं तो इस पर रितेश ने कहा कि फिलहाल राखी प्रेग्नेंट नहीं हैं लेकिन जल्द ही हो जाएंगी. आप भी देखिये राखी के इस नए ड्रामे पर लोग उन्हें किस-किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर राखी हुईं ट्रोल-

पढ़ें- इस घर पर राखी सावंत ने लिखा ‘मैं अपने पति के दिल की राजकुमारी हूं और ये मेरा घर है’, पर पतिदेव तो ..

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button