बिना व्याही 18 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, बोली – पड़ोसी ने शादी का झूठा वादा करके…
आज के समय में परिस्थितियां बद से बदतर होती जा रही हैं. कोई भी लड़की कहीं भी चाहे वह स्कूल और ऑफिस जाने वाली लड़कियां हों, नौकरी पेशा लड़कियां हों, या अपने परिवार के बीच रह रही लड़कियां हों कोई भी लड़की कही भी सुरक्षित नहीं है. इससे बड़ा दुर्भाग्य और बदनामी का विषय हमारे देश के लिए और क्या हो सकता है. जिस देश में कन्या को देवी मानकर उसकी पूजा की जाती है उसी देश में धीरे धीरे होने वाले बलात्कार और शारीरिक शोषण की खबरें विदेशी मीडिया में भी प्रमुख जगह लेने लगी हैं.
आज के समय में बलात्कार जैसी खबरें बहुत सुनने को मिल रही है. जहां एक तरफ लड़कियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने की बात की जाती है, वही लड़कियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है. रोज अखबार और टीवी में लड़कियों के शोषण की खबरें पढ़ने को और सुनने को मिलती रहती हैं. ऐसी एक खबर छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सामने आई है. एक बार फिर धमतरी जिले से पूरे समाज को कलंकित करने वाली खबर सुनने को मिल रही है. धमतरी जिले की एक बिन ब्याही 18 साल की लड़की ने हॉस्पिटल में एक बच्चे को जन्म दिया है. इस लड़की ने मेकाहारा हॉस्पिटल पुलिस से इंसाफ पाने की गुहार लगाई है. इस लड़की ने पुलिस से शिकायत की है और पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है.
यह मामला धमतरी जिले के लाल बगीचा क्षेत्र का है. कोतवाली पुलिस के अनुसार शहर की एक 18 साल की लड़की को उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. दरअसल बीते 2 मार्च से लेकर 23 जुलाई 2019 के दरमियान लड़की के पड़ोस में रहने वाले टंकेश्वर दीवान ने लड़की अपने प्यार के जाल में फंसाकर और शादी का झूठा वादा करके उसका शारीरिक शोषण किया. कनकेश्वर दीवान की उम्र 32 साल है. टंकेश्वर दीवान कई दिनों से तक लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा. इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गई. जब लड़की ने अपने पड़ोसी से शादी करने के लिए कहा तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया.
इसी बीच 8 महीने की प्रेगनेंसी होने की वजह से लड़की की तबीयत खराब होने लगी. लड़की के परिवार वालों ने उसे रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. जहां पर लड़की ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया. मेकाहारा हॉस्पिटल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत प जीरो में एफ आई आर दर्ज कर ली है और आगे की जांच पड़ताल के लिए कोतवाली पुलिस को केस डायरी भेजी है. पुलिस ने आरोपी टंकेश्वर दीवान के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत एफ आई आर दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एफ आई आर दर्ज होने पर आरोपी फरार हो गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस उसके घर भी गई थी पर वह वहां नहीं मिला. पुलिस बहुत जोर शोर से आरोपी की तलाश में जुटी है.