कभी पिता करते थे चौकीदारी, फिर 19 वर्षीय बेटे ने किया कुछ ऐसा कि बदल गई जिंदगी
जब किसी के अंदर जीवन में कुछ कर दिखाने की लगन होती हैं तो वो हर हाल में अपने सपने पुरे कर ही लेता हैं. फिर उसके पास ये बहाना नहीं होता कि मेरे पास सुविधाएँ नहीं थी या मेरे परिवार की अर्थित स्थिति ठीक नहीं थी. वैसे तो हर माता पिता अपने बच्चों का जीवन संवारने की कोशिश करते ही हैं लेकिन उस बच्चे के अंदर भी एक खा जज्बा होना चाहिए. ऐसा ही एक बेटा हैं आर्यन, जिसने महज 19 वर्ष की उम्र में ही चौकीदार पिताजी की जिंदगी बदल दी.
आर्यन जब छोटा था तब से ही उसे चाँद तारों और आसमान में बड़ी दिलचस्पी थी. वो अन्तरिक्ष की दुनियां को करीब से जानना चाहता था. आत्यं के पिता चौकीदार थे और गली गली जाकर अखबार भी बांटा करते थे. परिवार की आर्थिक स्थिति कोई ख़ास नहीं थी लेकिन फिर भी उन्होंने किसी तरह आर्यन को बस्ती के एक प्राइवेट स्कूल में डाल दिया था. बस यही से आर्यन के सपनो को पंख मिलना शुरू हुए.
10 साल की उम्र में आर्यन के अंदर अंतरिक्ष की दुनियां को जानने की दिलचस्पी बहुत तीव्र हो गई. ऐसे में उसने स्कूल की ‘एस्ट्रोनॉमी वर्कशॉप’ में एडमिशन लिया. यहाँ पहली बार आर्यन ने टेलीस्कोप से शनि ग्रह की सुंदर रिंग्स देखी थी. बस तभी उन्हें एहसास हो गया था कि आगे जीवन में क्या करना हैं. हालाँकि जब आर्यन ने अपने सपनो के बारे में माता पिता को बताया तो इन्हें करियर के तौर पर ये चीज ठीक नहीं लगी. पर आर्यन अपने सपनो को मारने वाला नहीं था.
आर्यन ने पैसे बचाना शुरू कर दिया. खाना छोड़ने से लेकर स्कूल पैदल जाने तक उसने कई ऐसे काम किये और किसी तरह 5000 रुपए एकत्रित कर लिए. इन पैसो से आर्यन ने टेलीस्कोप ख़रीदा. उधर आर्यन के घर वालो को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने उससे 4 दिनों तक बात भी नहीं की. अपने टेलीस्कोप से आर्यन रात दिन बस आसमान को ही निहारा करता था. जल्द ही उसकी मेहनत रंग लाइ और उसने महज 14 वर्ष की उम्र में एक Asteroid ढूंढ निकला.
ये बात अखबारों में छप गई. इसे देख आर्यन के माता पिता हैरान रह गए. इसके पहले बस्ती में से किसी की तस्वीर अखबार में नहीं छपी थी. अब आर्यन को कई विश्वविद्यालयों से लेक्चर देने के लिए आमंत्रण आने लगे. ऐसे में आर्यन ने पहले महीने में ही 30 हजार रुपए कमा लिए. बता दे कि उस समय आर्यन पैसे कमाने के साथ साथ अपनी पढ़ाई भी कर रहा था.
वर्तमान में आर्यन 19 साल का हैं. वो अब आर्थिक रूप से इतना मजबूत हो गया हैं कि हाल ही में उसने अपने माता पिता को पहली बार प्लेन में बैठाया. इसके साथ ही अपने पैसो से उन्हें एक महंगे रेस्ट्रोरेंट में खाना भी खिलाया. अब जल्द ही वो अपने माता पिता को एक होटल में ठहराने वाला हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि इसी होटल में उसके पिताजी चौकीदारी किया करते थे. आर्यन हम सबके लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. उसने दुनियां को बता दिया कि आपके सपने कितने भी बड़े क्यों ना हो उन्हें पूरा किया जा सकता हैं.