Spiritual

बरगद के पत्ते से भरें अन्न और धन के भण्डार – सबसे सरल और सहज उपाय

Banyan-tree
धन के भण्डार या तिजोरी धन से भरने के लिए पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी लाकर चांदी की डिबिया में रखकर तिजोरी में रखें, धन की वृद्धि होगी। पुष्य नक्षत्र में ही यह प्रयोग करें।

Banyan-tree

अन्न के भण्डार भरने के लिए अश्लेषा नक्षत्र में बरगद का पत्ता लाकर अन्न भंडार में रखें, भंडार भरा रहेगा। अगर आपके घर में भण्डार घर नही है तो रसोईघर में जहां गेंहू या अन्य अनाज और दाले रखते बरगद का पत्ता वहाँ भी रख सकते हैं।

Back to top button