Trending

2020 में बदल जायेगी इन 5 राशियों की किस्मत, मिलेंगे वो सभी ऐशो आराम जिसकी केवल की थी कल्पना  

आज की दुनिया में हर कोर्ई चाहता है कि उसे जिंदगी में जल्द से जल्द पैसा मिल जाए. वह अमीर बन जाए जिससे कि वह अपनी सारी ख्वाहिशों को पूरा कर सके. ज्योतिषशास्त्र में बारह राशियां बताई गई हैं. हर राशि में ऐसी बातें होती हैं जो उन्हें सबसे अलग बनाती है. लेकिन हर किसी की इच्छा अमीर बनने की होती है. इसलिए वह हर तरह के उपाय करते हैं जिनसे कि वह अमीर बन जाए.

आज हम आपको ऐसी कुछ राशियों के बारे में बताएंगे जिन्हें 2020 में अमीर बनने से कोर्ई भी नहीं रोक सकता है. इन राशियों को अपनी कड़ी मेहनत का फल 2020 में मिलने वाला है. जल्द ही उन्हें वह सारे ऐशो आराम मिलने वाले हैं, जिसकी अब तक उन्होंने सिर्फ कल्पना की थी. दरअसल, नए साल की शुरुवात में कुछ ग्रह अपने स्थान बदल रहे हैं. ग्रहों के स्थान बदलने का फायदा मुख्य रूप से इन 5 राशियों को होने वाला है. तो कौन सी हैं वो 5 राशियां? आईये जानते हैं.

मिथुन राशि- Gemini

मिथुन राशि वाले लोगों की कुंडली में यदि स्वामी उच्च स्थान में बैठा हो या फिर सवा राशि में हो तो इन लोगों के पास एक न एक दिन अपार धन होता है और 2020 ही वह समय है. आपने अब तक बहुत ईमानदारी और मेहनत से काम किया जिसका फल आपको इस साल मिलने वाला है. खुशखबरी के लिए तैयार रहें.

सिंह राशि- Leo

इस राशि का स्वामी सूर्य को बताया गया है. जिस किसी की भी राशि का स्वामी सूर्य होगा उस व्यक्ति की अमीर बनने की संभावना सबसे अधिक होगी. यदि आपकी कुंडली में सूर्य उच्च राशि में बैठा है तो आप बहुत ही कम समय में खूब सारा पैसा कमा सकते हैं. इस साल सूर्य का उच्च राशि में बैठने का योग बन रहा है. खुशखबरी मिलने में ज्यादा देर नहीं है.

धनु राशि- Sagittarius

गुरु को धनु राशि का स्वामी बताया गया है. धनु राशि के लोगों की किस्मत तो बहुत ख़ास नहीं होती लेकिन ये अपने मेहनत के बलबूते पर अमीर बनते हैं. इन लोगों को किस्मत पर सब कुछ न छोड़कर मेहनत पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन जिस दिन इनकी किस्मत पलटती है लोग देखते ही रह जाते हैं. धनु राशि की किस्मत पलटने का समय आ गया है. कड़ी मेहनत का फल 2020 में मिलने वाला है. इस साल आपकी राशि में शुक्र शामिल होगा जिसका फायदा आपको मिलने वाला है.

कुंभ राशि- Aquarius

शनि कुंभ राशि का स्वामी माना गया है. जिस किसी की भी राशि कुंभ है और कुंडली में शनि मजबूत है, तो ये लोग आसानी से बिना किसी मेहनत के अमीर बन जाते हैं. इस साल आपकी कुंडली में शनि मजबूत है. इस साल बिना किसी मेहनत के इस राशि वाले लोगों की लॉटरी लगने वाली है. आप बस घर बैठकर उस दिन का इंतज़ार कीजिये.

वृषभ राशि- Taurus

शुक्र को वृषभ राशि का स्वामी बताया गया है. शुक्र भौतिक सुख-सुविधाओं का स्वामी होता है. आपकी कुंडली में इस साल शुक्र बलवान है. इसलिए इस साल आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता. वृषभ राशि के लोगों की कुंडली में स्वामी शुक्र हो और वो बलवान हो, तो वो लोग कभी न कभी अमीर ज़रूर बनते हैं और आपका वह अच्छा समय आ गया है.

पढ़ें- Rashifal: बुधवार को इन 7 राशियों को मिलेंगे कई सुखद परिणाम, सूझबूझ से खुलेंगे किस्मत के ताले

Back to top button