शादी से पहले ही गर्भवती हुई ये 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियां, सच जानकर भी पतियों ने दिया साथ
भाग्यशाली होती हैं वह महिलाएं जिन्हें मां बनने का सुख प्राप्त होता है. एक बच्चे के जन्म लेने पर पूरा घर खुशियां मनाता है. ऐसे समय में एक पिता की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. लेकिन जरा सोचिये उस वक्त एक पिता पर क्या गुजरती होगी जब उसे पता चलता होगा कि उसकी पत्नी पहले भी गर्भवती हो चुकी है. जाहिर सी बात है उसे बुरा लगेगा. लेकिन ऐसा केवल आम लोगों के साथ होता है सेलिब्रिटीज के साथ नहीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद हैं जो शादी से पहले अपने बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो चुकी हैं. इसके बावजूद उनकी शादी मशहूर लोगों से हुई और वह एक खुशहाल जीवन बीता रही हैं. हैरानी की बात है कि सच जानने के बावजूद उनके होने वाले पतियों ने उनका साथ नहीं छोड़ा.
सेलिना जेटली
मिस इंडिया सेलिना जेटली शादी से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट थी इसलिए उन्होंने एबॉर्शन का सहारा लिया. इसके बाद उन्होंने पीटर हग को डेट किया और उन्हीं से शादी की. रिपोर्ट्स की मानें तो पीटर को पहले ही सेलिना के प्रेगनेंसी के बारे में पता था. इसके बावजूद उन्होंने सेलिना से शादी की. बता दें, पीटर का दुबई में होटल का बिज़नेस है. सेलिना अब अपने पति के साथ अब्रॉड ही सेटल हो गयी हैं.
कोंकणा सेन शर्मा
कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक दिग्गज कलाकार हैं. सूत्रों के मुताबिक, रणवीर शोरी से शादी से पहले कोंकणा किसी और को डेट किया करती थीं और वह उनसे प्रेग्नेंट हो गयी थीं. बाद में उन्होंने रणवीर शोरी को डेट किया और उनसे भी गर्भवती हो गयीं. हालांकि बाद में दोनों ने शादी कर ली. फ़िलहाल दोनों का तलाक हो चुका है और कोंकणा अकेले ही अपने बेटे की देखरेख करती हैं.
सारिका
ऐसी ही कुछ कहानी है अभिनेत्री सारिका की. कमल हासन के प्यार में पड़ने से पहले वह किसी और के बच्चे की मां बन चुकी हैं. लेकिन हालातों को देखते हुए उन्हें एबॉर्शन का सहारा लेना पड़ा. ये बात जानते हुए भी कमल हासन ने उनसे शादी रचाई और बाद में जाकर उनकी दो बेटियां हुईं. खबरें ये भी आई थी कि सारिका शादी से पहले कमल हासन से भी गर्भवती हो गयी थीं इसलिए दोनों ने आनन-फानन में शादी रचाई.
अमृता अरोड़ा
अब नंबर आता बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा का. अमृता अरोड़ा एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन हैं. अमृता अरोड़ा ने साल 2009 में बिज़नेसमैन शकील लदाक से शादी की थी. ख़बरों की मानें तो अमृता के बारे में भी कहा जाता है कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थीं. शादी के बाद उन्होंने तुरंत घोषणा भी कर दी थी कि वह मां बनने वाली हैं. इस स्टोरी में ट्विस्ट ये है कि शादी से पहले अमृता किसी और से नहीं बल्कि होने वाले पति से ही गर्भवती थीं.
नीना गुप्ता
80’s में जब वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड कैरिबियन टीम के साथ इंडिया के टूर पर आये थे तब एक फंक्शन में उनकी मुलाकात नीना गुप्ता से हुई थी. कुछ ही दिनों में दोनों का अफेयर शुरू हो गया. इसी अफेयर के दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गयीं. पहले से शादीशुदा होने के कारण विवियन नीना से शादी नहीं कर पाए और नीना ने खुद अकेले ही अपनी बेटी मसाबा की परवरिश की.
पढ़ें- मंदिर में सलमान खान की फोटो रखना चाहती हैं ये अभिनेत्री, कहा- ‘उनकी वजह से आज मैं…’