वैसे तो हिंदू धर्म में अनेकों त्योहार होते हैं पर कुछ का महत्व काफी अधिक होता है. आज कार्तिक पूर्णिमा है. इसी दिन गुरु नानक जयंती भी मनाई जाती है. कार्तिक पूर्णिमा का अपना एक विशेष महत्व होता है. इस दिन लोग अपने पापों से मुक्त होने के लिए गंगा स्नान करते हैं. इस दिन किये गए गंगा स्नान और दीप दान का महत्व बहुत ज्यादा है. इस दिन लोग अपने घर के नजदीकी गंगा घाट पर जाते हैं और वहां पवित्र जल से स्नान करते हैं. इसके बाद दीप जलाकर उसे नदी में प्रवाह कर देते हैं. बता दें, कार्तिक पूर्णिमा को ‘दामोदर’ के नाम से भी जाना जाता है. दामोदर भगवान विष्णु को कहते हैं. वहीं, सिख लोग इसी दिन गुरु नानक जयंती मनाते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
कार्तिक पूर्णिमा तिथि और मुहूर्त
तिथि– 12 नवंबर, मंगलवार
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ– नवंबर 11, 2019 को 06:02 pm
पूर्णिमा तिथि समाप्त– नवंबर 12, 2019 को 07:04 pm
पूजा विधि
– सूर्योदय से पहले उठकर पवित्र नदी में स्नान कर लें. ऐसा संभव न हो पाए तो घर के पानी में गंगाजल का पानी मिलाकर स्नान करें.
– रात के समय विधि विधान अनुसार माता लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करें.
– इस दिन सत्यनारायण का पाठ अवश्य करें.
– माता लक्ष्मी और विष्णु जी के सामने धूप दिखाने के बाद आरती करें और चांद को अर्घ्य दें.
– प्रदोष काल में घर के अंदर और बाहर दीप जलाएं.
– इस दिन किसी ब्राह्मण या गरीब को भोजन कराएं और यथाशक्ति दान करें.
– तुलसी के समक्ष भी दीप जलाना न भूलें.
– घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं.
– इस दिन लोटे में जल लेकर उसमें दूध और शहद मिला दें और घर के पास पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं.
– शिवलिंग पर भी घी या तेल का दिया जलाएं.
इन कार्यों से करें परहेज
– इस पावन दिन किसी भी गरीब को अपशब्द न कहें और न ही किसी प्रकार का अपमान करें.
– इस दिन मांस-मंदिरा को हाथ न लगायें.
– किसी से बेफालतू झगड़ा न करें. बहसबाज़ी से खुद को दूर रखें.
– शारीरिक संबंध बनाने से परहेज करें.
तुलसी पूजा का महत्व
यदि आप चाहते हैं कि आप पर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे तो इस दिन तुलसी पूजा अवश्य करें. कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजा का बहुत महत्व है. लोग धन, समृद्धि और सौभाग्य के लिए तुलजी पूजन करते हैं. आज के दिन तुलसी पूजन करते समय तुलसी के पौधे के नीचे दीपक लगाना न भूलें. आज के दिन पूरे 31 दीपक जलाएं और परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना करें. शाम के टाइम तुलसी के पास दिया जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है. तुलसी का पौधा परिवार को बुरी नजर से भी बचाता है.
पढ़ें- गुरु नानक जयंती 2019: ये हैं गुरु नानक के 8 प्रमुख स्थल, दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग
पढ़ें- Rashifal: कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहा 3 ग्रहों का योग, भगवान विष्णु इन 5 राशियो पर होंगे मेहरबान
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.