Viral

बचपन के दोस्तों से मिले धोनी, रांची में आकर की बहुत मस्ती, देखे शानदार तस्वीरें

भारत में लोग क्रिकेट देखने के बड़े शौक़ीन हैं. ये सिलसिला कई दशकों से चला आ रहा हैं. हर कुछ सालों में नए खिलाड़ियों की एंट्री होती हैं और पुराने प्लेयर सन्यास ले लेते हैं. वैसे तो भारतीय टीम के लिए कई लोगो ने खेला हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनका नाम हमारे दिमाग के साथ साथ दिल से भी जुड़ा हुआ हैं. इनमे से एक खिलाड़ी हैं महेंद्र सिंह धोनी. ये बात किसी से छिपी नहीं हैं कि धोनी के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हैं. उनकी फैन फोलोइंग बड़ी जबरदस्त हैं. वे एक बढ़िया कप्तान, बल्लेबाज और विकेट कीपर हैं. उनकी कप्तानी की अगवाई में ही भारत ने साल 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. वैसे लोग धोनी के फैन सिर्फ उनके खेल की वजह से ही नहीं हैं बल्कि धोनी की निजी जिंदगी के व्यवहार ने भी दिल जित रखा हैं.

धोनी एक जमीन से जुड़े इंसान हैं. इतना पैसा और फेम मिलने के बावजूद उनमे जरा भी घमंड नहीं हैं. वे सभी के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं. एक क्रिकेट खिलाड़ी होने के साथ साथ धोनी एक अच्छे इंसान भी हैं. इंडियन आर्मी को लेकर उनका प्रेम कितना हैं ये तो आप सबसे अच्छे से जानते ही हैं. वैसे धोनी जिसे दिल से अपना मान लेते हैं उसे भी कभी भूलते नहीं हैं. ऐसा ही कुछ मामला धोनी का अपने जिगरी दोस्तों से भी हैं. वे आज भी अपने सभी दोस्तों के साथ जुड़े हुए हैं. उनके साथ मिलते जुलते हैं और अच्छा समय व्यतीत करते हैं.

इन दोनों इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में धोनी अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ख़बरों की माने तो धोनी बीते शनिवार रांची में थे. बता दे कि राची धोनी का होम टाउन भी हैं. यही उनके सभी पुराने और जिगरी दोस्त रहते हैं. जानकारी के अनुसार ये तस्वीर रांची के फॉर्म हाउस कैलाशपती की हैं. यहाँ धोनी अपने बचपन के दोस्त सीमांत लोहानी की बर्थडे पार्टी में आए हु इथे.

इस बर्थडे पार्टी की वजह ये धोनी सहित सभी पुराने दोस्त एक बार दोबारा एकत्रित हुए थे. ऐसे में इन सभी ने आपस में मिलकर बहुत मस्ती मजाक किया. ये सभी दोस्त आपस में मिलकर कितना खुश हैं इस बात का अंदाजा तो आप तस्वीरों से लगा ही सकते हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता हैं कि कैसे धोनी और उनके साथी बर्थडे बॉय के ऊपर केक लगा रहे हैं. ये दोस्तों के बीच बर्थडे सेलिब्रेट करने का सबसे पुराना तरीका हैं. इसमें जिसका बर्थडे रहता हैं उसके चेहरे पर केक लगाया जाता हैं. इस रस्म में धोनी भी पीछे नहीं थे.

उधर सोशल मीडिया पर लोगो को ये तस्वीरें बड़ी पसंद आ रही हैं. हर कोई इस बात की तारीफ़ कर रहा हैं कि इतना व्यस्त और फेमस होने के बावजूद धोनी अपने बचपन के पुराने दोस्तों को नहीं भूले हैं. वे दोस्त के जन्मदिन के लिए रांची तक आ गए. अब इसे कहते हैं एक सच्चा और पक्का दोस्त.

Back to top button