Jokes

साली: जीजू दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है? जीजा: घरवाली, साली: वो कैसे? जीजा बोला..

टेंशन एक ऐसी चीज हैं जो अच्छे खासे स्वस्थ इंसान को भी बीमार बना देती हैं. जब आप टेंशन लेते हैं तो आपके शरीर में कुछ ऐसे हार्मोंस बढ़ जाते हैं जो आपकी बिमारियों को बढ़ावा देते हैं. डॉक्टर्स का भी यही मानना हैं कि ज्यादा टेंशन लेने से बीमारियाँ और भी अधिक बढ़ जाती हैं. ऐसे में इन बीमारियों से या फिर कहे टेंशन से मुक्ति लेने का सबसे बढ़िया उपाय यही हैं कि आप हमेशा हँसते रहे और मुस्कुराते रहे. हालाँकि दैनिक जीवन में कई ऐसी चीजें होती हैं जो हमारी ख़ुशी को ज्यादा दिनों तक टिके नहीं रहने देती हैं.

इस स्थिति में जोक्स फ़रिश्ता बनकर आते हैं. ये जोक्स पढ़ आप अपने दुखों से दूरी बना लेते हैं. कुछ पल के लिए आप हंसी की दुनियां में एंटर हो जाते हैं. इससे ना सिर्फ आपका मूड फ्रेश होता हैं बल्कि पूरी बॉडी भी रिलैक्स महसूस करती हैं. बस इसी सोच के चलते हम भी रोजाना आपके लिए जोक्स का खजाना लेकर आते रहते हैं. हमारी कोशिश यही रहती हैं कि इन जोक्स के माध्यम से आपका ध्यान जीवन की चिंताओं से मुक्त कर खुशियों की तलाश में लगाए. तो चलिए फिर इसी सोच के साथ बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं.

पति- सुतली बम है क्या??
पत्नी- दिवाली खत्म हो गयी अब सुतली बम क्यों चाहिये??
पति- तुम्हारे मायके से आया तिल का लड्डू फोडना है..!!

औरतों की दुःख की सबसी बड़ी वजह:
अपनी औलाद को सुधारने के बजाय
अपनी सास की औलाद को
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है.

शादी में जुतों की जगह दुल्हे का मोबाईल छुपाओ।
५॰॰ की जगह ५॰॰॰॰ भी देगा।
सोच बदलो, आमदनी बढाओ।
अकेले मोदीजी क्या क्या बदलेंगे।।

खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा –
ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है ?
पत्नी : क्यों पूछ रहे हो ?
पति : मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है
जब वो पूछेंगे ”क्या खा कर मरे थे ?”

पत्नी : सुनो जी, आपके birthday के लिए
इतने mast कपड़े लिए हैं कि बस पुछो ही मत!
पति : Love u janu, लाओ दिखाओ.
पत्नी: हां, अभी पहन के आती हूं.

वो जो तुम गोलगप्पे वाले से कभी मिर्च वाला
कभी सूखा, कभी दही वाला, कभी मीठी चटनी
वाला माँगते वक़्त उसे “भैया” बोलते हो ना.
बस इसी को शास्त्रों में “शोषण” कहा है.

ये जो तुम.. भंडारे में बैठकर..
खाते हुए.. रायते वाले को आता देखकर..
जल्दी से.. रायता पी लेते हो….!!
शास्त्रों में.. इसे भी “छल” कहा गया है !!

विवाह क्या है ?
” विवाह ” एक ऐसा गठबंधन है –
जिसमें दो व्यक्ति मिलकर उन समस्याओं
को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है ,
जो पहले कभी थी ही नही.!!

दुनिया का सबसे सस्ता मजदूर
पति होता है
जिसे जिंदगी भर इस भ्रम में रखा जाता है
कि वो पूरे घर का मालिक है

साली: जीजू! दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?
जीजा: घरवाली.
साली: वो कैसे?
जीजा: हफ्ते में 3-4 बार मनाना ही पड़ता है.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे ये जोक्स जरूर पसंद आए होंगे. कृपया इन्हें अपने साथियों के साथ शेयर करना ना भूले. इस तरह वे भी इन जोक्स को पढ़ थोड़ा हंस लेंगे. आपका एक शेयर कई लोगो के चेहरे पर मुस्कान ला सकता हैं.

Back to top button