अयोध्या मामला: अयोध्या फैसले पर बॉलीवुड ने दिया रिएक्शन, अनुपम खेर से लेकर स्वरा ने कही ये बात
दशकों के इंतजार के बाद कल अयोध्या के ऐतिहासिक फैसला आया. देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने कई सालों से चल रहे इस विवादित मसले पर आख़िरकार फैसला सुना ही दिया. कोर्ट ने सालों से विवाद में रहे इस जमीन पर राम मंदिर बनाने की अनुमति दे दी है. वहीं, मुस्लिम पक्ष को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम के लिए अलग से 5 एकड़ जमीन देने का एलान किया है. यह ऐतिहासिक फैसला आते ही देश में खुशी का माहौल बन गया और आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारे अपनी-अपनी खुशी जाहिर करने लगे. आप भी देखिये सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर बॉलीवुड जगत ने कैसी-कैसी प्रतिक्रिया दी.
अनुपम खेर
अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम। सबको सम्मति दे भगवान। ?
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 9, 2019
स्वरा भास्कर
रघुपति राघव राजा राम..
सब को सन्मति दे भगवान।— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 8, 2019
अनुभव सिन्हा
आज,
न हिंदू बन के सोचना,
न मुसलमान बन के सोचना,
आज मेरी जान,
हिंदुस्तान बन के सोचना।
अनुभव— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) November 9, 2019
फरहान अख्तर
Humble request to all concerned , please respect the Supreme Court verdict on #AyodhyaCase today. Accept it with grace if it goes for you or against you. Our country needs to move on from this as one people. Jai Hind.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) November 9, 2019
फरहान अख्तर ने लिखा, “मेरी आप सभी लोगों से गुजारिश है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. जो भी फैसला हो चाहे आपके पक्ष या विपक्ष में उसे स्वीकारें”.
तापसी पन्नू
#AYODHYAVERDICT hail Supreme Court! Let the needful be done. Now moving towards working on issues that will help our nation become the BEST place to LIVE in.
— taapsee pannu (@taapsee) November 9, 2019
तापसे पन्नू ने कहा कि, “सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर फैसला सुना दिया है. जो भी जरूरी हो किया जाए. अब उन मुद्दों पर काम करने की दिशा की और बढ़ें जो भारत को और अच्छा देश बना सके”.
हुमा कुरैशी
My dear Indians, please respect the Supreme Court verdict on #AyodhyaCase today. We all need to heal together and move on from this as one nation !! ??
— Huma Qureshi (@humasqureshi) November 9, 2019
हुमा ने लिखा, “मेरे प्रिय भारतवासियों, अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करो. हम सभी को एक साथ मिलकर एक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने की जरूरत है”.
कंगना रनौत
“The supreme court judgement on #AYODHYAVERDICT shows how all of us can coexist peacefully. This is the beauty of our great country, and I urge everyone to rejoice in the fact that we define ‘Unity in diversity’ : #KanganaRanaut #AyodhyaJudgment #AyodhyacaseVerdict
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 9, 2019
बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने इस फैसले पर अपनी राय रखते हुए कहा, “अयोध्या पर सुप्रीम का फैसला ये दर्शाता है कि हम सभी शान्ति के साथ रह सकते हैं. ये हमारे देश के लिए काफी खूबसूरत है और मैं हर किसी से इस बात का आनंद लेने की आग्रह करती हूं कि हम ‘विविधता में एकता’ को परिभाषित करते हैं”.
दिवेंदु
A very measured and balanced judgement. Most importantly it’s a unanimous verdict. Let’s all respect our judiciary. #AYODHYAVERDICT
— divyenndu (@divyenndu) November 9, 2019
अभिनेता दिवेंदु शर्मा ने कहा कि, “एक बहुत ही संतुलित फैसला है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सर्वसम्मत फैसला है. आईये, हमारी न्यायपालिका का सम्मान करें”.
हंसल मेहता
Waqt lagta hai, par ho jaata hai. The Supreme Court has delivered it’s verdict on a longstanding dispute over land title. Respect the law, accept the verdict and ignore those who will try to gain political capital or TRPs from this. It really is time to move on.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) November 9, 2019
फिल्मकार हंसल मेहता ने कहा, “वक्त लगता है पर हो जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने लंबे समय से विवादित जमीन पर एक फैसला सुनाया है. हमें कानून, फैसले का सम्मान करना चाहिए और उन्हें नजरअंदाज कर देना चाहिए जो राजनीति करने और टीआरपी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं”.
पढ़ें- अयोध्या में ‘राम लला’ का बनेगा भव्य मंदिर, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया सुप्रीम फैसला
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.