Bollywood

रकुल से कपिल शर्मा ने पूछा बेहूदा सवाल तो अभिनेत्री ने गुस्से में कहा- ‘आपके जैसे कई लड़को…’

कपिल शर्मा शो के में फिल्म सितारे अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए हर हफ्ते पहुंचते रहते हैं। इसी कड़ी में इस बार ‘मरजावां’ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट शो पर मस्ती करती नजर आएगी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रकुल प्रीत सिंह कपिल शर्मा की क्लास लगाती हुई नज़र आ रही है, जिसे उनके फैंस द्वारा फैंस बहुत पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस वीडियो में रकुल प्रीत सिंह कपिल शर्मा की तुलना कुछ ऐसे लड़कों से करती हैं, जिनकी पिटाई करने में जरा भी नहीं हिचकिचाती हैं।

कपिल शर्मा अपने शो में आने वाले मेहमान की टांग खींचते हुए नज़र आते हैं, लेकिन इस बार रकुल प्रीत सिंह ने उनकी ही क्लास लगा दी। रकुल प्रीत सिंह के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया भी शो में पहुंचे। इन सबकी फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है। पहली दफा है कि ये सारे एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे, जिसकी वजह से इनके फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। बता दें कि इस फिल्म को हिट कराने के लिए ये सभी सितारे जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।

कपिल शर्मा ने रकुल से पूछा ये सवाल

मस्ती के मूड में रहने वाले कपिल शर्मा ने कहा कि जहां खूबसूरत लड़कियां होती हैं, वहां लड़ाईयां होती रहती है, ऐसे में उन्होंने रकुल प्रीत सिंह कहा कि क्या आपके स्कूल में भी कभी आपकी वजह से झगड़े से हुए है? इसका जवाब भले ही कपिल शर्मा कुछ और सोच रहे होंगे, लेकिन इसका जवाब देते हुए रकुल प्रीत सिंह ने उन्हें शॉक्ड कर दिया। अब इसका ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें हर कोई कपिल शर्मा के चेहरे के हाव भाव को ही देख रहा है।

रकुल प्रीत ने दिया ये जवाब

कपिल शर्मा के इस जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरी वजह से लड़ाईयां तो नहीं हुई, लेकिन मैंने उन लड़कों को बहुत पीटा है, जो सही से बिहेव नहीं करते थे, बिल्कुल तुम्हारी तरह। ये सुनते ही कपिल शर्मा के तो होश ही उड़ गए और उनके हाव भाव देखने ही लायक थे। हालांकि, रकुल प्रीत सिंह ने ये मजाक के मूड़ में कहा था, लेकिन कपिल शर्मा के चेहरे हाव भाव कुछ और ही बयां कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को देखने वाले बहुत ही ज्यादा हंस रहे हैं।

22 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

मल्टी स्टारर फिल्म इसी महीने यानि 22 नवंबर को पर्दे पर रिलीज होगी, जिसकी वजह से कलाकार जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को खूब पसंद आया। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फिल्म पर्दे पर कितना कमाल धमाल मचा सकती है, जिसके लिए ये सितारे मेहनत कर रहे हैं। याद दिला दें कि इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह नज़र आएंगी, जिसकी वजह से फैंस उत्साहित हैं।

Back to top button