शाहरुख ने ममता बनर्जी को किया ये इशारा, तो नाराज़ होकर दीदी ने कहा- ‘जाओ मैं तुमसे कट्टी..’
पश्चिम बंगाल में 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन हो गया। इस दौरान नामी गामी हस्तियां समारोह में शामिल हुई। इसी कड़ी में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शाहरुख खान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं। जी हां, ममता बनर्जी और शाहरुख खान इशारो ही इशारों में मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसका वीडियो उनके फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है। इस वीडियो को शाहरुख खान के फैन क्लब ने शेयर किया है।
बताते चलें कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन की तैयारी जोरो शोरो से की गई थी, जिसकी वजह से नजारा एकदम भव्य देखने को मिला। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत शाहरुख खान, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली, महेश भट्ट, नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती जैसी कई सितारे मौजूद रहें, जिन्होंने आपस में जमकर मस्ती की। इसी दौरान ममता बनर्जी शाहरुख खान की तारीफ में कुछ शब्द कह रही थी, तभी शाहरुख ने उन्हें इशारों ही इशारों में कुछ ऐसा कह दिया कि वे उनसे नाराज़ हो गई।
शाहरुख ने ममता बनर्जी को किया ये इशारा
दरअसल, स्टेज से ममता बनर्जी शाहरुख की तारीफ कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहरुख मेरे सबसे प्यारे भाई है, जिन्होंने अपने दम पर पूरी दुनिया में नाम फेम कमाया है। इनकी सफलता की जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम है। ममता बनर्जी के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर शाहरुख खान ने अपने ही अंदाज में अनोखा जवाब दिया। उन्होंने ममता दीदी को इशारों ही इशारों में कहा कि वे अब आराम करना चाहते हैं, इसीलिए छुट्टी चाहिए, जिसके बाद दीदी ने फिर एक मजेदार इशारा किया।
शाहरुख खान से कुछ यूं नाराज हुई ममता बनर्जी
जैसे ही शाहरुख खान ने कहा कि अब वे आराम चाहते हैं और इसीलिए अब छुट्टी चाहिए उन्हें। इसे सुनते ही ममता बनर्जी ने कहा कि अगर छुट्टी मांगोगे तो मैं कट्टी हो जाऊंगी। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। दरअसल, शाहरुख ने अभी अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा नहीं की है, जिसकी वजह से उनके फैंस के अंदर यही डर है कि कहीं शाहरुख अब बॉलीवुड को अलविदा न कह दें, लेकिन अभी इस तरह की संभावनाए नहीं जताई जा रही है।
शाहरुख ने की बंगाल फिल्मों की तारीफ
फेस्टिवल में शाहरुख ने बंगाल की फिल्मों की तारीफ करते हुए एक स्पीच दी। उन्होंने कहा कि अच्छी फिल्में बंगाल इंडस्ट्री से ही सामने आई है, ऐसे में हम बंगाल इंडस्ट्री के बहुत ही आभारी है। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म देवदास का डॉयलाग दोहराते हुए कहा कि अम्मीजान कहती थी कि कोई फिल्म फेस्टिवल छोटा या बड़ा नहीं होता, लेकिन केआइएफएफ से सुंदर और प्यारा और कुछ नहीं होता, जो कि उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।