Bollywood

बेटे युग संग भीड़ में फंस गए अजय देवगन, धक्का-मुक्की कर रहे लोगों के साथ अजय ने किया ऐसा व्यवहार

अजय देवगन सोमवार के दिन अपनी बेटे युग के साथ अजमेर गए थे. अजमेर जाकर उन्होंने सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई. अजय देवगन की दरगाह यात्रा के वीडियोस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज़ में अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ भीड़ से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक वीडियो में अजय देवगन आगे चल रहे हैं और युग को रास्ता दिखा रहे हैं. वहीं आप इस वीडियो क्लिप में देख सकते हैं की कैसे अजय देवगन आगे जाकर भीड़ की वजह से हो रही धक्का-मुक्की के कारण गुस्से में नजर आ रहे हैं. भीड़ के बेकाबू हो जाने के कारण युग के चेहरे पर भी डर साफ दिखाई दे रहा है.

अजय देवगन का वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया “सीरियसली सेलिब्रिटीज अपनी पर्सनल लाइफ भी नॉर्मल तरीके से नहीं बिता सकते हैं, कभी-कभी उनके लिए बुरा भी लगता है” एक दूसरे यूजर ने लिखा “हे भगवान यह वाकई बहुत भयानक और डरावना है” एक यूजर ने लिखा “भीड़ को देखकर युग बुरी तरह से डर रहा है” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया “बहुत डरावना, मुझे इनके बेटे के लिए बुरा लग रहा है” वर्क फ्रंट की बात की जाए तो 2019 में अजय देवगन की दो फिल्में “टोटल धमाल” और “दे दे प्यार दे” बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. अजय देवगन की आने वाली फिल्मे “तानाजी” “अनसग वॉरियर” “तुर्रम खान” “आर आर आर” “द प्राइड ऑफ इंडिया” और “मैदान” के साथ-साथ 8 से ज्यादा फिल्में लाइन पर हैं. इनमें से ज्यादातर फिल्में 2020 रिलीज में होंगी.

 

View this post on Instagram

 

#AjayDevgan with son Yug gets mobbed at #ajmersharif dargah today #instadaily #ManavManglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on


हम आपको बता दें अजय देवगन आस्था पर बहुत विश्वास रखते हैं. वह ज्यादातर अपनी फिल्मों के ट्रेलर लॉन्च और रिलीज होने के पहले किसी न किसी धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जरूर जाते हैं. अजय देवगन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह जब भी किसी आस्था से जुड़ी जगह पर जाते हैं तो वह धार्मिक कपड़ों में ही नजर आते हैं. वैसे अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ बहुत कम ही प्लेसेज पर नजर आते हैं.

ऐसा पहली बार हुआ है जब अजय अपने बेटे युग के साथ अजमेर में नजर आए. वरना वे हमेशा अपनी पत्नी काजोल के साथ ही या फिर अकेले दर्शन करने जाते हैं. हम आपको बता दें कि अजय देवगन शिव जी के भी बहुत बड़े भक्त हैं. अजय ने अपने सीने पर शिव भगवान का टैटू भी बनवाया है. सावन के महीने में अजय विशेष रूप से शिवजी की पूजा करते हैं.

2020 में अजय देवगन की बहुत सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. तानाजी के बाद “तुर्रम खान” और “मैदान” जैसी फिल्मों से आगे आने वाले साल में अजय बहुत बड़े धमाके करने के लिए रेडी है, पर इसके साथ ही अभी बहुत चर्चित फिल्म के साथ अजय देवगन का नाम जुड़ने वाला है. आजकल संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म “गंगूबाई काठियावाड़ी” को लेकर सुर्खियों में है. इस फिल्म में हीरोइन के तौर पर आलिया भट्ट का नाम तय किया गया है.

आलिया के साथ संजय लीला भंसाली ने इस बेजोड़ कहानी को लेकर फिल्म बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. अब इस फिल्म के साथ अजय देवगन का नाम भी जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार “गंगूबाई काठियावाड़ी” में अजय देवगन की इंफॉर्मेशन सामने आ रही है. पिछले हफ्ते अजय देवगन और संजय लीला भंसाली की मीटिंग दिवाली पार्टी में हुई. जहां पर गंगूबाई फिल्म को लेकर दोनों ने चर्चा की. अब देखना यह है अजय देवगन के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी स्क्रीन पर कैसी नजर आती है.

Back to top button