आर्थिक तंगी से जूझ रहे महानायक के लिए वरदान बना था ये शो, सिद्धार्थ बसु ने बताई सारी कहानी
सोनी चैनल पर आपका फेवरेट शो कौन बनेगा करोड़पति एक ज्ञान का भंडार माना जाता है। कॉम्टीशन की तैयारी करने वाले ये शो जरूर देखते हैं जिससे उन्हें अपनी तैयारी में और मदद मिल सके। ये शो अमतिाभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाता है और इसके लिए उन्हें भी काफी मेहनत करनी होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे ऐसा शो कभी नहीं करना चाहते थे। मगर आर्थिक तंगी से जूझ रहे महानायक के लिए वरदान बना था ये शो, ऐसा क्या हुआ था इसके बारे में शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु आपको बताएंगे।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे महानायक के लिए वरदान बना था ये शो
अमिताभ बच्चन को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 50 साल हो गए हैं और उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी। इसके बाद उनके जीवन में बहुत सी ब्लॉकबस्टर, कुछ सुपरहिट और कुछ फ्लॉप फिल्म आईं और एक दौर ऐसा भी आया जब उन्हें अपना बंगला निलाम करना पड़ रहा था लेकिन तभी गेम शो केबीसी वरदान बनकर आया। इस शो को अमिताभ बच्चन करना नहीं चाहते थे लेकिन बेघर होने से अच्छा था कि वे इस शो को हां बोल दें क्योंकि उन्हें फिल्में भी नहीं मिल रही थीं। शो के क्रिएटिव गुरु सिद्धार्थ बसु ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी बिग सिनर्जी के बैनलर तले साल 2000 में लॉन्च किया था। सिद्धार्थ ने ऐसी ही कई बातें शेयर करते हुए कहा, ‘साल 2000 में बिग सिनर्जी दिल्ली बेस्ड प्रोडक्शन हाउस था, जिसे उस समय कई गेम शो बनाए थे। तब चैनल के प्रोग्राम हेड समीर नायर ने हमें कौन बनेगा करोड़पति के लिए अप्रोच किया। पहले तो मुझे नहीं पता था कि इसे होस्ट कौन करेगा लेकिन मुझे याद है कि उस समय दो दिग्गजों का नाम सामने आया था एक अमिताभ बच्चन और दूसरा सचिन तेंदुलकर।’
इसी के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ बताते हैं, ‘शो का कॉन्सेप्ट बहुत बड़ा था और मैं नहीं चाहता था कि होस्ट इसमें किसी तरह की दखल दे। जब चैनल ने अमिताभ बच्चन का नाम फाइनल किया तब मैं बहुत संतुष्ट हुआ था। क्योंकि मैं जानता था कि महानायक शो के फॉर्मेट के साथ-साथ हमारे कल्चर को भी साथ लेकर चलेंगे। चैनल शो को बहुत बड़े स्तर पर लॉन्च करना चाहता था और उन्हें बिग बी से बहुत उम्मीदें थीं। पहले ही एपिसोड में वे उम्मीद र खरे उतरे और 19 साल बाद भी इस शो में बिग बी का जादू बरकरार है।’ सिद्धार्थ ने आगे बताया, ‘शुरुआत में बिग बी बहुत संकोच में थे कि वे इसे करें या नहीं करेंष उनके कई करीबियों ने उन्हें छोटे पर्दे पर ना आने की सलाह दी थी। वैसे भी बिग बी कोई कदम उठाने से पहले काफी सोचते हैं। टीवी पर अपनी पारी खेलने से पहले उनके लिए फैसला लेना आसान नहीं था। समीर नायर और उनकी टीम ने बिग बी के मैनेजर से कई मुलाकातें की और उन्हें राजी करने की कई बार कोशिश की मगर वो हां बोल नहीं पा रहे थे। मेरी मुलाकात उनसे लंदन में हुई थी। वहां उन्होंने ब्रिटिश शो हू वॉन्टस टू बी मिलेनियर की पूरी रिकॉर्डिंग देखी और वीडियो देखने के बाद उन्होने मुझसे और मेरी टीम से कहा कि अगर हम भी सब कुछ इस तरह करते हैं तो वे तैयार हैं। हमारे आश्वासन के बाद वे इसे करने के लिए हां कह पाए।’