Jokes

चुटकुले: बीवी के पास आते ही पति ने पहन लिया चश्मा, वजह जान हंसी नहीं रुकेगी

जोक्स एक ऐसी चीज हैं जो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं. इसे पढ़ लोग अपने दुखों को भूल जाते हैं. इन चुटकुलों में कुछ ऐसी ख़ास बात होती हैं कि टेंशन का नामो निशाँ मिट जाता हैं. बस यही वजह हैं कि हम लगातार आप लोगो के लिए इन जोक्स को लेकर आते रहते हैं. इस बार के हमारे जोक्स भी बड़े मजेदार हैं.

She~पिछले दो साल से मांग रही हूं एक हार दिला दो
He~सुना नहीं है क्या “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती”
She~तू कुवारा ही मरेगा कमीने

ससुर- अरे दामाद जी अचानक कैसे आना हुआ वो भी परिवार के साथ
दामाद- वो सोचा आजकल सब अपना पुरस्कार लौटा रहे है तो मैं भी.

मरीज ~डॉ साहेब कब्जयात होने की गोली दीजिये
डॉ~क्यों..?
मरीज~डॉ साहेब दाल खायी है
इतनी महंगी दाल हगने का मन नही करता

Boy :- मम्मी में “गे” हूँ
और एक लड़के से प्यार करता हूँ
और शादी भी उसी से करूँगा ..
इंडियन मॉम्स:- वो सब छोड लड़का
अपनी “जात” का तो है ना .

*मेट्रों में
*दो मोटी लड़कियां
G1~ पतली लग रही है

G2~डाइटिंग और तू ?
G1~ रोज सुबह 10 किमी दौड़ती हूँ
*फिर वो दोनों लिफ्ट में गयी

She -क्या करते हो..?
He -राईटर हु, ब्लॉग लिखता हु और तुम..??
She -डिजाईनर हु, फेस के नये नये डिजाईन बना
के पिक्स इंस्टा पर अपलोड करती हु

पति का अफेर चल रहा था
पत्नी ने एक ही रंग के12अंडरवेयर खरीदे
पति- सब बोलेंगे मै कभी अंडरवेयर नही बदलता
पत्नी- सब कौन? कमीने के सब कौन?
दे पिटाई दे पिटाई

Husband – मै तुम्हे छोड़ रहा हु
Wife – एक बार फिर सोच लो सर्दी आ गयी है
Husband – चलो फिर फरवरी तक केन्सिल

कुछ लौंडे ये सोच कर परेशान हैं
की मोदी कोहिनूर लेने लंदन क्यों गए हैं ?
जब कि भारत के लगभग
सभी मेडिकल स्टोर में “कोहिनूर” मिल जाता है !

Me – हैलो
Ex – आज कैसे याद किया ?
Me – बस ऐसे ही मच्छर खुन चुस रहे थे
तो याद आ गई तेरी

winter kid:ठंड लग रही
father:नहाया नही होगा
summer kid:गर्मी लग रही

father:नहाया नही होगा तू
rain kid:बरसात हो रही
father:नहाया नही

आज का विचार
जितना गौर से लोग
टकराने के बाद
एक दूसरे को देखते है

उतनी गौर से
अगर पहले ही देख ले
तो टक्कर ही नहीं हो..
विचार समाप्त

He-तुम्हारे डैड आतंकवादी हैं?
She-NO,क्यों?
He-Cz you are a bomb

He- दिल जिगर नजर क्या है
मैं तो तेरे लिए जाँ भी दे दूं
Me – पहले 64 GB का pen drive दे दे,
storage space की कमी है

बॉय- रोटी गोल बना लेती हो
गर्ल – नही बनती मेरे से
बॉय – मै तो बना लेता हूँ, कटोरे से काट के
गर्ल – भाग साले, मुझे ट्रोल कर रहा है

She: छी छी…वो देखो एक लड़का
दूसरे लड़के को फ्लाइंग किस दे रहा है..
Me: भकक पगली..सांकेतिक भाषा मे
अपने दोस्त से सिगरेट माँग रहा है

उम्मीद हैं कि आपको ये सभी जोक्स पसंद आए होंगे. कृपया इन्हें दूसरों के साथ शेयर करना नहीं भूले. इस तरह वे लोग भी बहुत हंसेंगे और उनके दुःख कम हो जाएंगे.

Back to top button