Bollywood

तुन वेड्स मनु को लेकर आनंद एल राय ने खोले कई राज, कहा- ‘कंगना की मां को तो भरोसा ही…’

बॉलीवुड की बक बक क्वीन कही जानी वाली कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ नहीं कहा, बल्कि उनके बारे में गॉसिप की गई। जी हां, कंगना रनौत की सबसे सुपरहिट फिल्म तनु वेड्स मनु के डायरेक्टर ने उनके बारे में बात की। जी हां, आनंद एल राय ने अपनी फिल्म तनु वेड्स मुन के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कंगना रनौत की मां के बारे में ज़िक्र किया और उन्होंने बताया कि उनका ये फिल्म देखकर कैसा रिएक्शन था।

एक कार्यक्रम में पहुंचे आनंद एल राय ने अपने संघर्षों के बारे में बातचीत करते हुए फिल्म तनु वेड्स मनु का ज़िक्र किया। इस फिल्म में वे हाई क्लास के कास्ट को चुनना चाहते थे, लेकिन इतने पैसे नहीं थे, जिसकी वजह से उन्हें कंगना रनौत के साथ माधवन को चुनना पड़ा, जिसके बाद उन्हें ढेरों आलोचनाएं सुननी पड़ी थी। दरअसल, कंगना रनौत के साथ किसी ने माधवन को एक्सेप्ट भी नहीं किया था, लेकिन फिल्म ने पर्दे पर कमाल धमाल कर दिया और पैसा वसूल हो गया।

शूटिंग के सेट पर आती थी कंगना रनौत की मां

कंगना रनौत की मां के बारे में बात करते हुए बताया कि तुन वेड्स मनु के सेट पर अक्सर वे आया करती थीं। वे पूरी शूटिंग देखती थी और फिर हम लोगों को कुछ न कुछ बोलती थी। इसके बाद जब हमारी फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई, तो उनका रिएक्शन कुछ और ही था। इतना ही नहीं, कंगना रनौत की मां नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी माधवन के साथ काम करें, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद उनका नजरिया बदल गया और फिर कहानी में ट्विस्ट में आ गया।

फिल्म देखकर हैरान हो गई थीं कंगना रनौत की मां

फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म देखी, तो उनका कहना था कि अरे ,…ये फिल्म तुम लोगों बनाई। मतलब साफ है कि कंगना रनौत की मां को भी इस फिल्म के अच्छे होने का भरोसा नहीं था, लेकिन फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। दरअसल, आनंद एल राय में फिल्म को हिट बनाने की खूबी है, जिसकी वजह से तनु वेड्स मनु में लो कास्टिंग के बावजूद उन्होंने फिल्म को हिट करा दिया और ये सब उनकी मेहनत का ही कमाल था।

कास्ट के दोस्ती करते हैं आनंद एल राय

इस दौरान आनंद एल राय ने बताया कि उनका टीम के साथ काम करना बिल्कुल अलग होता है, जिसकी वजह से उनकी फिल्में कमाल की होती है। उनका कहना है कि वे सबसे पहले कास्ट के साथ दोस्ती करते हैं और फिर सेट पर भी मस्ती का माहौल बनाते हैं, ताकि काम का प्रेशर किसी पर ज्यादा अच्छे से न हो और फिर सब लोग मिलकर मस्ती के साथ अपने टास्क को पूरा करते हैं और ऐसे ही देखते ही देखते फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो जाती है।

Back to top button