Jokes

मजेदार जोक्स: अंग्रेजी की क्लास चल रही थी, पप्पू- सर तंबाकू को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

जब भी हम हंसने के बारे में सोचते हैं हमारे दिमाग में सबसे पहले चुटकुले आते हैं. चुटकुले हंसने हंसाने का वो माध्यम हैं जो आसानी से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध होते हैं. मूड ऑफ होने पर या तनाव में होने पर चुटकुले पढ़ लेने भर से आपका दिमाग फ्रेश हो जाता है. आजकल तो व्हाट्स एप पर भी लोग एक-दूसरे को चुटकुले भेजते हैं. यदि आप भी दिनभर की थकान से परेशान हो चुके हैं और कुछ देर खुलकर हंसना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं. इन जोक्स को पढ़कर यकीनन आपका मूड ठीक हो जाएगा और आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

पति (पत्नी से)- स्कूल के जमाने में, मैं जहां से

भी गुजरता था, लड़कियों की नजरे मुझ पर ही टिकी रहती थी.

पत्नी- मैं तो आज भी यही कहती हूं कि तुम्हें किसी

अजायबघर में होना चाहिए था..

चप्पू- मुझे शादी में बीएमडबल्यू मिली है.

गप्पू- पर तुम्हारे पास तो कोई बीएमडबल्यू नहीं हैं.

चप्पू- अबे गधे!! बीएमडबल्यू का मतलब हुआ ‘बहुत मोटी वाइफ’.

 

डाक्टर- तुम्हें हल्का खाने को कहा था, तुमने क्या खाया?

गोलू- मैंने पकोड़े खाए?

डाक्टर- तुमने यह कैसे जाना कि पकौड़ा हल्का खाना है?

गोलू- पकौड़े कड़ाही में तैर रहे थे और तेल नीचे था.

 

अध्यापिका- इतने दिन से कहां थे?

छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था.

अध्यापिका- पर ये तो बर्ड में होता है इंसानों में नही.

छात्र- इंसान समझा ही कहां आपने…

रोज तो मुर्गा बना देती हैं आप

प्रेमी (प्रेमिका से)- तुम शादी के बाद अपने लिए

नया घर तो नहीं मांगोगी?

प्रेमिका (प्रेमी से)- नहीं, मैं ऐसी लड़की नहीं हूं. तुम अपनी

मां को अलग घर दिला देना.

 

पप्पू के हाथ पर लाल दाग पड़ गया.

पप्पू- डॉक्टर साहब मच्छर ने मेरे हाथ पे काट लिया.

डॉक्टर- आपको पहले कभी डेंगू से तकलीफ हुई है क्या?

पप्पू- हां एक बार हुई है.

 

डॉक्टर- कब?

पप्पू- बचपन में जब टीचर ने डेंगू की स्पेलिंग पूछी थी.

एक आदमी सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी के

लिए इंटरव्यू देने गया.

मालिक- अंग्रेजी आती है क्या?

आदमी- चोर इंग्लैंड से आयेंगे क्या?

 

पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था

उसने सामने खड़े आदमी की जेब में हाथ डाला

आदमी ने ये देखा और गुस्से से चिल्लाकर बोला…

आदमी- तुमने मेरी जेब में हाथ क्यों डाला?

 

पप्पू मुस्कुराते हुए बोला- मुझे माचिस चाहिए थी, इसलिए!

आदमी हैरानी से- अबे, पर तुम मुझसे मांग

भी तो सकते थे ना?

पप्पू- पर मैं अजनबियों से बात नहीं करता

अंग्रेजी की क्लास चल रही थी…

पप्पू- सर तंबाकू को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

टीचर- tobacco कहते हैं पर तूने ऐसा क्यों पूछा?

पप्पू- कुछ नहीं सर जी, मान लो अगर मैं कभी अमेरिका

पढ़ने गया तो वहां किसी से मांगने में परेशानी ना हो..

पढ़ें- मजेदार जोक्स: एक रात साली अपने कमरे में बैठकर कुछ सोच रही थी, तभी उसका जीजा पेपर लेकर वहां आया

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button