Technology

Video: लड़के ने पुरानी बाइक को कार में बदल डाला, पब्लिक बोली ‘व्हाट एन आईडिया सरजी’

जुगाड़! ये एक ऐसा शब्द हैं जिसका इस्तेमाल भारत में सबसे अधिक होता हैं. भारतीय लोग जुगाड़ बैठाने में नंबर 1 होते हैं. कम पैसो में सभी सुविधाएं कैसे लेनी हैं इस बात में हम इंडियन्स का कोई मुकाबला नहीं हैं. इंसान की चाह उसके दिमाग को इतना तेज़ चलाती हैं कि वो कम संसाधनों में भी अपने सभी शौक पूरा कर लेता हैं. फिर ऊपर से भारत में हुनर की कमी भी नहीं हैं. लोगों में यहाँ टेलेंट कूट कूट के भरा हुआ हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको पंजाब के लुधियाना शहर के एक ऐसे लड़के से मिलाने जा रहे हैं जिसने अपनी स्प्लेंडर बाइक को कार में तब्दील कर दिया. उसने अपनी मोटरसाईकिल में जिस तरह के बदलाव किए हैं उससे वो एक जिप में बदल गई हैं.

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो बड़ा तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में दो लड़के एक बाइक से बनी कार में सफ़र करते हुए दिखाई देते हैं. विडियो बनाने वाला शख्स उन्हें रोकता हैं और इस अनोखे आविष्कार पर चर्चा करता हैं. लड़का बताता हैं कि उसने खुद ने इस बाइक को कार में बदला हैं. लड़के ने बाइक के दोनों तरफ सीट लगा दी और उसमे कार का स्टेयरिंग व्हील भी जोड़ दिया. इतना ही नहीं बाइक के गियर को ही कार के गियर की शक्ल दी गई. मतलब इस कार में इंजन और कई महत्वपूर्ण चीजें बाइक की ही हैं लेकिन स्टाइल और लुक कार वाला हैं. इसका ये मतलब भी हुआ कि बाइक से बनी ये कार माइलेज भी बाइक वाला ही देती हैं. गौरतलब हैं कि बाइक का माइलेज आम कारों से कही ज्यादा होता हैं.

ट्विटर पर इस विडियो को @desimojito नाम के यूजर ने शेयर किया हैं. विडियो के साथ उसने कैप्शन में लिखा हैं “इंडिया हेज गोट टैलेंट. मेड इन लुधियाना.” यह विडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा हैं. लोगो को ये बाइक से बनी कार बड़ी पसंद आ रही हैं. कई लोगो ने इसमें दिलचस्पी दिखाते हुए कहा कि हम भी पुरानी बाइक को इस तरह कार में बदलवाना चाहेंगे. इस तरव के आविष्कार ये साबित करते हैं कि भारत में रहने वाले लोग कितने हुनरमंद हैं. एक आम इंसान कार नहीं खरीद सकता हैं. यदि खरीद भी ले तो उसका पेट्रोल का खर्चा और मेंटेनेंस खर्चीला होता हैं. हालाँकि जब एक बाइक को कार में बदल दे तो इससे राहत मिल जाती हैं क्योंकि इंजन तो इसमें बाइक का ही हैं.

लोगो को ये आईडिया बड़ा पसंद आ रहा हैं. हालाँकि कुछ ने ये भी कहा कि इन दोनों ने ना तो सीट बेल्ट लगाई हैं और ना ही हेलमेट पहना हैं. वहीं एक ने ये भी कहा कि ये तो ट्रैफिक नियमों का उलंघन हैं लेकिन इनका काम अच्छा हैं. खैर बरहाल आप भी बाइक से कार बनी ये चीज यहाँ विडियो में देख सकते हैं.

तो दोस्तों आप लोगो को ये बाइक से ओपन जिप बनी चीज कितनी पसंद आई? क्या आप भी इस तरह का चेंज अपनी बाइक में करवाना चाहेंगे?

Back to top button