Bollywood

शो में झूठ बोलने पर यूजर्स ने लगाई रश्मि देसाई की क्लास, कहा- ‘मैडम यहां 300 कैमरे हैं….’

टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर विवादित शो बिग बॉस 13 इन दिनों दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है। इस बार शो में दर्शकों के मनोरजंन का भरपूर इंतजाम किया गया है, जिसकी वजह से आए दिन कुछ न कुछ चटपटा देखने को मिलता है। ऐसे में इस बार रश्मि देसाई सोशल मीडिया के निशाने पर आ गई, जिन्हें लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई। जी हां, बिग बॉस के कंटेस्टेंट अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से ट्रोल होते रहते हैं। इसी कड़ी में अब अगला नाम रश्मि देसाई का आ गया है, जिन्हें झूठ बोलने पर फैंस ने वॉट लगा दी।

बिग बॉस 13 के हिसाब से गुरुवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। इस दिन न सिर्फ लोगों का मनोरंजन हुआ, बल्कि कई बड़े फैसले भी लिए गए। बता दें कि गुरुवार को पारस छाबड़ा ने ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए हुआ टास्क ‘बीबी होम डिलीवरी’ जीत लिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने शो के अगले पड़ाव के लिए अपनी दोस्त माहिरा शर्मा को साथ ले जाने का फैसला किया। इस बात को लेकर रश्मि देसाई का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सरेआम झूठ बोलना शुरु कर दिया। बस इसी बात पर फैंस ने उनकी क्लास लगा दी।

बीबी डिलीवरी के दौरान झूठ बोलीं रश्मि देसाई

बीबी डिलीवरी गर्ल के लिए रश्मि देसाई को आरती का नाम लेना था, लेकिन उन्होंने नाम नहीं लिया, जिसके बाद आरती उन पर भड़क गई और फिर सोशल मीडिया पर रश्मिी देसाई ट्रेंड करने लगी। इस दौरान लोगों ने उन्हें लेकर भले बुरे ट्वीट किए। बता दें कि रश्मि देसाई ने उस दौरान कहा कि उन्होंने आरती का नाम लिया था, लेकिन उन्होंने सुना नहीं, जिसके बाद लोगों ने उन्हें तरह तरह की नसीहत देनी शुरु कर दी और फिर ट्वीटर पर रश्मि देसाई ट्रेंड में हो गई।

चालाक लोमड़ी हैं रश्मि देसाई- यूजर्स

आरती के साथ किए धोखे के बाद यूजर्स ने रश्मि की क्लास लगाते हुए ढेर सारे ट्वीट किए। एक यूजर ने लिखा कि रश्मि बहुत ही ज्यादा चालाक है और वे अक्सर इसी बात का फायदा उठाती हैं। एक दूसरे यूजर्स ने कहा कि तुम तो बहुत ही ज्यादा चालाक लोमड़ी निकली। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैडम झूठ मत बोलो, यहां 300 कैमरे लगे हुए हैं। गौरतलब है कि भारत देश में बिग बॉस को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह रहता है, ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि रश्मि इन आलोचकों को कैसे जवाब देती हैं।

सिद्धार्थ डे हो चुके हैं बेघर

पिछले हफ्ते ही सिद्धार्थ डे घर से बेघर हो चुके थे, जिसकी वजह से उन्होंने घर से बाहर आते ही कई तरह के सवाल खड़े कर दिए। बता दें कि अक्सर जब कंटेस्टेंट घर से बाहर जाता है, तो वह कई बड़े खुलासे करता है, जिसमें से कई बार बिग बॉस पर पक्षपात का भी आरोप लगाया जाता है, ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि बिग बॉस का आने वाला दिन कैसा और क्या धमाके भरा होता है।

Back to top button