Bollywood

इस कारण जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को एक के बाद एक मारे थे 17 चांटे, देखे Video

बॉलीवुड में जोड़ियाँ सिर्फ हीरो और हीरोइन कि ही नहीं होती हैं बल्कि दो अभिनेताओं की जोड़ी भी बड़ी फेमस हो जाती हैं. मसलन शोले फिल्म की ‘जय वीरू’ की जोड़ी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. वैसे एक और जोड़ी हैं जिसने कई लोगो का दिल जित लिया था. ये जोड़ी हैं अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की. अनिल और जैकी ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया हैं. लोगो को इन दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी बड़ी पसंद आई हैं. वैसे देखा जाए तो ज्यादातर फिल्मों में अनिल जिसकी की छोटे भाई की भूमिका निभाते हुए नज़र आए हैं.

3 नवंबर 1989 में आई ‘परिंदा’ भी एक ऐसी ही फिल्म थी. इस फिल्म में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के अलावा माधुरी दीक्षित और नाना पाटेकर भी थे. इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड भी मिला था. आज इस फिल्म को 30 साल पुरे हो गए हैं. ऐसे में फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक विडियो क्लिप शेयर किया हैं. इस विडियो में विधु विनोद चोपड़ा अनिल कपूर, अनुराग कश्यप और जैकी श्रॉफ के साथ बैठे हैं और फिल्म के एक ख़ास सीन की चर्चा कर रहे हैं.

दरअसल फिल्म के एक शॉट के लिए जैकी को अनिल के गाल पर एक जोरदार चांटा मारना था. जैकी बताते हैं कि जब मैंने पहली बार चांटा मारा था तो शॉट सही शूट हो गया था. डायरेक्टर को अनिल का बढ़िया रिएक्शन भी मिल गया था. हालाँकि अनिल ने मुझ से कहा था कि तू मुझे एक बार और मार. जैकी ने ऐसा ही किया. फिर अनिल ने कहा मजा नहीं आया तो मैंने एक और मार दिया. इस तरह उस शॉट के लिए अनिल ने 17 थप्पड़ खाए. जैसी ने आगे बताया कि वो चांटे असली थे. क्योंकि हवा में थप्पड़ मारने पर अनिल के सही एक्सप्रेशन नहीं आते थे. बता दे कि इस सीन में अनिल को अपने बड़े भाई जिसकी से थप्पड़ खाना था.

विधु विनोद चोपड़ा चाहते थे कि ये शॉट में थप्पड़ के बाद अनिल के सही एक्सप्रेशन कैमरा में कैद हो जाए. ये चीज जैकी के पहले थप्पड़ में ही हो गई थी. डायरेक्टर विधु ने शॉट ओके भी कर दिया था. लेकिन अनिल इस से संतुष्ट नहीं थे और इस चक्कर में उन्होंने जैकी से एक के बाद एक 17 थप्पड़ खा लिये थे.

एक और दिलचस्प बात आपको बताए कि फिल्म में अनिल भले ही जैकी के छोटे भाई बने हो लेकिन रियल लाइफ में उनकी उम्र जैकी श्रॉफ से बड़ी हैं. हालाँकि अनिल ने आज तक खुद को इतना अच्छे से फिट रखा हुआ हैं कि उन्हें देख उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता हैं. यही वजह हैं कि उन्हें बॉलीवुड का फॉरएवर यंग अभिनेता कहा जाता हैं. वैसे इस विडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगो की यादें भी ताज़ा हो गई. फैंस अब ये डिमांड कर रहे हैं कि वो जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर को दोबारा किसी फिल्म में देखना पसंद करेंगे. बरहाल आप ये विडियो देखे-

Back to top button