Bollywood

बेटी संग गरीब बुजुर्ग की कुटिया में पहुंचे अक्षय कुमार, गुड़-रोटी का उठाया लुफ्त और कहा- ‘मुझे’

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी फिल्म पर्दे पर कमाल धमाल मचा ही रही है, लेकिन वे रियल लाइफ में भी कुछ न कुछ अलग करते ही रहते हैं। इसी कड़ी में वे इस बार अपनी बिटिया नितारा के साथ एक गरीब बुजुर्ग की झोपड़ी में जा पहुंचे, जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इमोशनल मैसेज के साथ पोस्ट की है।

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की इस तस्वीर की खूब तारीफ की जा रही है। उनके फैंस उनके इस कदम से बहुत ही ज्यादा खुश हैं। और हो भी क्यों न? अरे भई, जब आपका पसंदीदा अभिनेता आप लोगों के बीच में जाता है, तो अपनों सी फिलिंग आती है। ऐसे में अक्षय कुमार एक गरीब बुजुर्ग की कुटिया में जा पहुंचे, जिनके साथ उनकी बेटी नितारा भी थी। इस दौरान न सिर्फ वे दोनों बुजुर्ग की कुटिया में गए, बल्कि वहां से उन्होंने ढेर सारा प्यार भी प्यारा और उनके साथ खूब तस्वीरें भी खिंचवाई।

गरीब की कुटिया में पहुंचे अक्षय कुमार

किसी भी फिल्म अभिनेता का किसी गरीब की कुटिया में पहुंचना अपने आप में ही बड़ी बात है। ऐसे में जब अक्षय कुमार गरीब की कुटिया में पहुंचे तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल, अक्षय कुमार अपनी बेटी के साथ वॉक करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन तभी उन्हें प्यास लग गई और फिर दोनों उस कुटिया में जा पहुंचे, जहां उन्होंने उनसे एक गिलास पानी मांगा, जिसके बाद वे लोग तो खुशी से झूम उठे। बुजुर्ग दंपत्ति के चेहरे पर तो एक अलग सी स्माइल देखने को मिली।

अक्षय कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हम लोगों ने उन सिर्फ एक पानी का गिलास मांगा था, लेकिन उन्होंने हम दोनों गुड़ और रोटी भी दिया, जिसे खाकर मजा ही आ गया। अक्षय कुमार ने कहा कि इस फीलिंग को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, कुछ लोग इसे दयालु की नज़र से देखेंगे, लेकिन मेरे लिए ये पल अनमोल है। बता दें कि दंपत्ति के साथ अक्षय कुमार ने अपनी फोटो भी खिंचवाई और इस बार उनकी बेटी का चेहरा भी सबके सामने आ गया।

इस फिल्म की शूटिंग में हैं व्यस्त

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ होंगी। ऐसे में यह जोड़ी लंबे समय के बाद पर्दे पर कमबैक करने जा रही है। बता दें कि इस जोड़ी को स्क्रीन पर बहुत सारा प्यार मिलता है। इसके अलावा अभी बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 तहलका मचा रही है, जोकि अब 100 करोड़ी फिल्म में शामिल हो चुकी है। बता दें कि सूर्यवंशी के लिए अक्षय और कटरीना के फैंस काफी उत्साहित हैं।

Back to top button