Bollywood

सालों बाद कॉलेज पहुंचकर भावुक हुए सोनू सूद, कहा- ‘अब सबकुछ बदल गया, लेकिन एक चीज…’

कॉलेज की लाइफ बहुत अच्छी मानी जाती हैं। इस दौरान हर कोई अपनी लाइफ को यादगार बनाने की कोशिश करता है। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपने कॉलेज जा पहुंचे। जी हां, सोनू सूद अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करने के लिए सालों बाद कॉलेज जा पहुंचे, जहां उन्होंने अपने शिक्षकों से मुलाकात की। अपनी इस मुलाकात का ज़िक्र उन्होंने मीडिया के सामने किया, जिसके बाद वे भावुक होते हुए नज़र आए। इतना ही नहीं, इस दौरान सोनू सूद ने अपने कॉलेज लाइफ के बारे में भी ढेर सारे खुलासे किए।

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपने फिल्मी करियर में ढेर सारी फिल्म में काम किया, जिसमें ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का किरदार भी निभाया है। हर किरदार में सोनू सूद बहुत ही ज्यादा लोगों को पसंद आते हैं। इतना ही नहीं, सोनू सूद अपनी फिल्मों का चुनाव खानापूर्ति के लिए नहीं, बल्कि कहानी के अनुसार करते हैं, ऐसे में अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं। खैर, यहां हम बात फिल्मों की नहीं, बल्कि सोनू सूद के कॉलेज की बात कर रहे हैं, जहां वे जाकर बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो गए।

मैं अपने शिक्षकों से मिला- सोनू सूद

सालों बाद कॉलेज जाने के बाद सोनू सूद ने कहा कि पहले मैं पूरी बिल्डिंग घूमा उसके बाद फिर मैंने अपने शिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सभी मुझे देखकर भावुक हो गए और सभी ने मुझे याद रखा, इससे ज्यादा खुशी मेरे लिए क्या हो सकती है। ये सारी बातें करते हुए सोनू सूद की आंखों में भी आंसू आ गए। बता दें कि सोनू सूद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है, ऐसे में अब वे अपने टीचरों से मिलकर भावुक होते हुए नज़र आए।

समोसा वाला लड़का याद आया- सोनू सूद

कॉलेज लाइफ का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय कॉलेज के बाहर एक समोसा वाला लड़का हुआ करता था, जो समोसे की ठेली लगाता था, उसे देखकर मैं बहुत खुश होता था। उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी भूख लगती थी, तो वे समोसा खाते थे और सिर्फ उसी के हाथ, ऐसे में ये सारी बातें याद करके सोनू सूद भावुक हो गए। बता दें कि कॉलेज से हर किसी की ढेर सारी यादें जुड़ी होती है, ऐसे में सोनू सूद की भी कई यादें जुड़ी हुई हैं, जिसे उन्होंने पूरी दुनिया के सामने रखा।

बहुत सारी चीज़ें बदल गई- सोनू सूद

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कॉलेज आकर मुझे अच्छा लगा, लेकिन अब कॉलेज में बहुत बदलाव हो गया। नई बिल्डिंग बन गई हैं और हर तरफ चीज़ें बदल गई हैं, लेकिन कैंटीन में बैठकर पुरानी यादें ताज़ा हो गई। बता दें कि कॉलेज की कैंटीन हर किसी के लिए बहुत ही ज्यादा खास होती है, जिसकी वजह से हर कोई कैंटीन में बैठता हुआ नज़र आता है। इतना ही नहीं, कॉलेज दिनों में बच्चे क्लास बंक करके कैंटीन में बैठना पसंद करते हैं।

Back to top button