खूबसूरत वाइफ के बारे में सुनकर फैन से भिड़ गए थे शाकिब अल हसन, हमेशा विवादों में रही पर्सनल लाइफ
बांग्लादेश के कैप्टन और वर्ल्ड के नंबर वन वन डे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मंगलवार के दिन आईसीसी ने 2 साल के लिए बैन कर दिया. शाकिब पर लगी यह रोक इसलिए लगाई गई क्योंकि उन्होंने आईसीसी के एंटी करप्शन कानून का तोड़ा था. दरअसल बांग्लादेश क्रिकेटर से एक सट्टा खेलने वाले ने तीन बार कांटेक्ट किया था. जिसकी इंफॉर्मेशन शाकिब ने आईसीसी को नहीं दी. वैसे शाकिब ने उस सट्टा खेलने वाले की कोई भी बात नहीं मानी थी. मगर आईसीसी के रूल के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी को अगर कोई सट्टा खेलने वाला कांटेक्ट करता है तो प्लेयर की सबसे पहली जिम्मेदारी है कि वह इस बारे में आईसीसी को बताएं. शाकिब से यही गलती हो गई. जिसकी वजह से उन्हें 2 साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा.
शाकिब अल हसन की उम्र 32 साल है. यह बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के कैप्टन है. शाकिब टीम के सबसे उपयोगी खिलाड़ी माने जाते हैं. इस साल वर्ल्ड कप के दौरान शाकिब का प्रदर्शन बहुत अच्छा था, पर बैन लग जाने के बाद अब शाकिब 2 साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. 2 साल की सजा में शाकिब पर 1 साल का सस्पेंशन है और 1 साल तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा. इस प्रतिबंध के साथ शाकिब अल हसन अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग और उसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड T20 भी नहीं खेल पाएंगे. बांग्लादेश में शाकिब बहुत चर्चित है और उतनी ही मशहूर उनकी पत्नी शिशिर है. शाकिर की पत्नी अपनी खूबसूरती के कारण हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. शिशिर पूरी दुनिया के क्रिकेटरों की ग्लैमर्स वैग्स भी मानी जाती है. शाकिब और शिशिर की शादी साल 2012 में हुई थी.
शादी से पहले शाकिब और शिशिर ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. शाकिब की अपनी पत्नी से पहली मुलाकात 2010 इंग्लैंड में हुई थी. उस समय शाकिब काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड गए हुए थे. यहीं पर दोनों की पहली मुलाकात हुई. पहली मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर यह दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. 2 सालों तक इन दोनों ने दुनिया से अपने प्यार की बात छुपाई, पर 12 दिसंबर 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शाकिब की एक बेटी भी है. जिसका जन्म 2015 में हुआ. शाकिब के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखा जाए तो वह अक्सर पूरी फैमिली के साथ दिखाई देते हैं. क्रिकेट खेलने से फुर्सत मिलते ही शाकिब अपना पूरा टाइम अपनी फैमिली के साथ बिताते हैं.
सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी तमाम तस्वीरें इस बात का सबूत है. शाकिब और उनकी पत्नी से जुड़ा एक वाक्य बहुत सुर्खियों में रहा था. जून 2014 में जब भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा था, तब शाकिब की पत्नी यह मैच देखने आई थी. मैच के दौरान एक फैन ने शाकिब की पत्नी के साथ बदतमीजी की थी. जैसे ही शाकिब को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की जमकर पिटाई की थी. बता दें कि अभी नवंबर में बंग्लादेश की टीम इंडिया आने वाली है. ऐसे में शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध लगना टीम के लिए बड़ा छटका है.