‘हप्पू सिंह’ की पत्नी का रोल निभा रही अभिनेत्री असल जिंदगी में है बहुत बिंदास, फोटो देखकर हो जाएंगे हैरान
एंड टीवी पर आने वाले मशहूर कॉमेडी शो हप्पू की उल्टन पलटन को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. शो में काम करने वाले सभी किरदारों को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. हम आपको बता दें की हप्पू की उल्टन पलटन में हप्पू की पत्नी राजेश का रोल प्ले करने वाली कामना पाठक ने इस शो के द्वारा अपने करियर की शुरुआत की है. हप्पू की उल्टन पलटन में साधारण पत्नी का रोल प्ले करने वाली कामना पाठक सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. हप्पू की उल्टन पलटन में सिंपल साड़ी में दिखाई देने वाली कामना असल जिंदगी में बहुत ही स्टाइलिश हैं. कामना पाठक वेस्टर्न आउटफिट्स में बहुत खूबसूरत लगती हैं.
शो मी पति हप्पू का रोल प्ले करने वाले योगेश त्रिपाठी और कामना पाठक असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं. जनकपुरी महोत्सव के दौरान हप्पू सिंह और उनकी पत्नी राजेश दोनों मंच पर पहुंचे. दर्शक इनको देखकर बहुत उत्साहित हो गए. हप्पू सिंह और राजेश उर्फ़ कामना पाठक ने अपना किरदार निभाते हुए लोगों को खूब हंसाया. कामना पाठक का कहना है कि क्षेत्रीय भाषा बोलने की वजह से उन्हें एक अलग पहचान मिली है. अलग-अलग भाषा बोलना उन्हें बहुत अच्छा लगता है.
कामना पाठक अवधी, बुंदेलखंडी, भोजपुरी, बृज भाषा आदि बोलना जानती हैं. कमला पाठक कहती हैं कि वह कोई भी भाषा बहुत जल्दी सीख लेती हैं. इसी कारण से उन्हें हप्पू सिंह की उल्टन पलटन के द्वारा इतनी पहचान मिली. एक इंटरव्यू के दौरान कामना पाठक ने बताया कि लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना मेरे जीवन का मकसद है. क्योंकि आज के समय में लोगों के पास हंसने का समय नहीं रहता.
आधुनिकता की दौड़ में लोग इतना व्यस्त हो गए हैं कि उनके पास हंसने का समय भी नहीं है. कम से कम इस धारावाहिक के शुरू होने के बाद लोग मेरे रहन-सहन चलने फिरने की आदत से लोग खिलखिलाने लगते हैं. कामना पाठक ने हप्पू की उल्टन पलटन में हप्पू सिंह की पत्नी का किरदार निभाने के साथ-साथ इस शो के लिए अपनी आवाज भी दी है. कामना पाठक इंदौर की रहने वाली हैं. इस शो में कामना न केवल अपनी बुंदेलखंडी भाषा से दर्शकों को लुभा रही हैं बल्कि इस शो के लिए अपनी मधुर आवाज भी दे रही हैं. आगे आने वाले एपिसोड में कामना पाठक कई बॉलीवुड के हिट गानों में बुंदेलखंडी गानों के बोल मिलाती दिखाई देंगी. कामना पाठक बताती हैं कि जब शुरुआत में उन्होंने स्क्रिप्ट में कुछ लोकगीतों को जोड़ा तो मैं बहुत उत्सुक हो गई और हम सभी लोगों ने इस पर मिलकर काम करने का फैसला किया. हम लोगों ने कुछ मशहूर बॉलीवुड गानों जैसे “धर्म कांटा” फिल्म का “यह गोटेदार लहंगा” और लंबोर्गिनी को भी बुंदेलखंडी भाषा के शब्दों और तरीकों से ट्विस्ट करने का फैसला किया. सेट पर सभी लोगों ने और मेरी फैमिली और फ्रेंड्स ने मेरी इस कोशिश को बहुत सराहा. जिससे मुझे आगे भी कुछ अलग करने की प्रेरणा मिलती है.