Bollywood

बेहद क्यूट अंदाज़ में ‘गायत्री मंत्र’ गाते नज़र आई सोहा अली खान की बेटी इनाया, Video वायरल

बच्चों से ज्यादा प्यारी और क्यूट चीज इस दुनियां में और कुछ नहीं हैं. वे जो भी करते हैं, जैसा भी करते हैं देखने में बहुत अच्छा लगता हैं. खासकर उनके बोलने का अंदाज़ बड़ा ही प्यारा और मासूमियत से भरा होता हैं. फिर यदि वो कोई गीत गा दे या कविता सुनाने लगे तो उनके मुंह से निकला हर शब्द कानो में मीठे शहद की तरह होता हैं. ऐसा मन करता हैं इन बच्चों की बातें दिनभर बस सुनते ही चले जाओ. इन्हें देख हम अपनी लाइफ की समस्याएं भी भूल जाते हैं. इसी बात से संबंधित एक विडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस विडियो में कुणाल केमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया गायत्री मंत्र पढ़ते हुए दिखाई दे रही हैं.

जैसा कि आप सभी जानते हैं बीते मंगलवार पुरे देश में भाईदूज का त्यौहार मनाया गया था. इस दौरान बहनों ने अपने भाई की आरती उतारी और उन्हें टिका भी लगाया. ऐसा ही कुछ कुणाल केमू की बहन भी कर रही थी. भाईदूज के अवसर पर कुणाल की बहन उनकी आरती कर तिलक लगा रही थी. इस दौरान वे गायत्री मंत्र पढ़ रही थी. कुणाल की प्यारी बेटी इनाया भी तब वहां मौजूद थी. ऐसे में वो भी अपनी बुआ की नक़ल करते हुए बड़े प्यारे अंदाज़ में गायत्री मंत्र पढ़ते हुए दिहाई दी.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इनाया की उम्र महज दो साल हैं. वो सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. ऐसे में इतनी कम उम्र में भी गायत्री मंत्र का याद होना भी बड़ी बात हैं. यही वजह हैं कि सोशल मीडिया पर इनाया की बड़ी तारीफें हो रही हैं. लोगो को ये बात पसंद आई कि सेलिब्रिटी होने के बावजूद और एक मुस्लिम महिला से शादी करने के बाद भी कुणाल ने अपनी बेटी इनाया को गायत्री मंत्र याद करवा के रखा हैं. इस विडियो को खुद कुणाल ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “चलिए इस भाईदूज रौशनी फैलाए.

अब इंटरनेट पर ये विडियो बड़ा ही वायरल हो रहा हैं. इनाया ने जिस क्यूट अंदाज़ में इस गायत्री मंत्र को पढ़ा हैं उसने लोगो का दिल जित लिया. इस विडियो को हजारों की संख्या में लाइक्स मिल रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही सोहा अली खान ने बेटी इनाया की दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें साझा की थी. इन फोटोज में इनाया ने गुलाबी और सफ़ेद रंग का लहंगा पहन रखा था. इनाया तैमुर की चचेरी बहन भी हैं. जिस तरह से तैमुर सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोरता रहता हैं अब उसी दिशा में उनकी बहन इनाया भी बढ़ रही हैं. इनाया कि क्यूटनेस भी तैमुर से कम नहीं हैं. हाल ही में ये दोनों दिवाली के त्यौहार पर साथ में भी दिखाई दिए थे. ये दोनों आपस में जब भी मिलते हैं बहुत मस्ती करते हैं. बरहाल आप इस क्यूट वायरल विडियो को यहाँ देख सकते हैं.

देखे विडियो:

 

View this post on Instagram

 

Here’s to spreading light this Bhai Dooj #happybhaidooj

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

दोस्तों वैसे आप लोगो को इनाया का ये विडियो कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताए.

Back to top button