कभी भी टूट सकता है अमेरिका का सबसे उंचा बांध!
उत्तरी कैलिफोर्निया में बने अमेरिका के सबसे ऊंचे ऑरोविल बांध के टूटने का खतरा पैदा हो गया है.. जिसके बाद इसके आसपास रहने वाली करीब 1 लाख 30 हजार की आबादी को इलाका खाली करने का निर्देश दिया गया है.. ऑरोविल डैम में बाढ़ का पानी भरा हुआ है.. पानी के दबाव से डैम के गेट पूरी तरह से बेकार हो चुके हैं.. इसमें से इतना पानी निकल रहा है कि डैम किसी भी वक्त टूट सकता है..
हेलिकॉप्टर की मदद से पत्थर से भरे कंटेनरों को उन जगहों पर लगाया जा रहा है जहां से पानी रिस रहा है.. स्थानीय प्रशासन ने ओरेविल टाउन और मैरिसवेल शहर को तुरंत खाली करने का आदेश दिया है.. इसके आसपास के इलाके में खतरा लगातार बना हुआ है.. यहां की जनसंख्या का अधिकतर हिस्सा भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों का है.. यहां करीब 13 प्रतिशत पंजाबी या सिख समुदाय की आबादी है..
सैन फ्रैंसिस्को के 150 मील उत्तर पूर्व में स्थित ओरेविल ताल.. इंसान द्वारा निर्मित कैलिफॉर्निया का सबसे बड़ा ताल है.. वहीं 770 फुट लंबा ओरेविल बांध अमेरिका का सबसे बड़ा बांध है..