अक्षय कुमार ने की बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद, 25 परिवारों को देंगे करोड़ो रुपये
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार न सिर्फ स्क्रीन पर हीरो हैं, बल्कि वे रियल लाइफ में भी हैं। समय समय पर अक्षय कुमार की दरियादिली लोगों को दिखाई देती रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर से अक्षय कुमार लोगों की मदद के लिए आगे आए। इस बार अक्षय कुमार बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं, जिसके बाद फैंस उनके इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं। जी हां, अक्षय कुमार ने बिहार बाढ़ प्रभावित 25 परिवारों की मदद करने का ऐलान किया है।
बॉलीवु़ड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पर्सनल लाइफ में भी अक्सर कुछ न कुछ धमाल करते रहते हैं। पिछली बार भी उन्होंने केरल के बाढ़ प्रभावितों के लिए बड़ा कदम उठाया था, ऐसे में इस बार उन्होंने बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए कदम उठाया। इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर कमाल धमाल मचा रही है, जिसके प्रमोशन के लिए उन्होंने जमकर धमाल मचाया था। बता दें कि फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार ने ट्रेन में सफर किया था, जिसके बाद उनके इस कदम की चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी।
25 परिवारों को देंगे 1 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार बिहार बाढ़ पीड़ितों में से कुल 25 परिवारों का चयन किया है, जिनको वे 4 4 लाख रुपये देंगे। बता दें कि परिवारों का चयन एक सर्वे के अनुसार किया गया, जिसमें सबसे मजबूर लोगों का चयन किया गया। दरअसल, बिहार का प्रमुख फेस्टिवल छठ आने वाला है, ऐसे में लोगों की छठ खराब न हो जाए, इसीलिए अक्षय कुमार ने छठ मनाने के लिए ये पैसे दिए हैं। बीते दिनों बाढ़ की वजह बिहार में भयंकर तबाही देखने को मिली, जिससे उबरने में अभी कई साल लग सकते हैं।
अमिताभ बच्चन ने भी किया मदद
बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने भी बिहार बाढ़ पीड़ितो की मदद की थी, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में कुछ रुपये भिजवाए थे, जिसकी जानकारी खुद सुशील मोदी ने ट्वीट करके दी थी। इस दौरान उनकी इस मदद की सख्त ज़रूर बिहार बाढ़ पीड़ितो की थी। बता दें कि बिहार में हर साल बारिश के मौसम में इसी तरह का हाल होता है, लेकिन इस बार तबाही काफी ज्यादा था, जिसकी वजह से जनजीवन पटरी से उतर चुकी है, ऐसे में उसे पटरी पर आने में टाइम लगेगा।
नहीं चली अक्षय की हाउसफुल
दिवाली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 पर्दे पर कमाल नहीं मचा सकी, जिसकी वजह से अभी भी फिल्म अपने बजट को तलाश रही है। मल्टी स्टारर होने के बावजूद फिल्म पहले दिन 20 करोड़ का आकड़ा पार नहीं कर सकी, ऐसे में लोगों को इस फिल्म से काफी झटका लगा। बता दें कि जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया गया था, लेकिन फिर भी अक्षय कुमार के फैंस को ये फिल्म पसंद आ रही है।