Bollywood

अमिताभ और अनिल की दिवाली पार्टी में पहुंची कटरीना कैफ, लाल लहंगे में दिखीं लाल परी की तरह

कल दिवाली का त्योहार था. कल आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने दिवाली के इस पावन त्योहार को धूम धाम से सेलिब्रेट किया. दिवाली से पहले और दिवाली के दिन तक बॉलीवुड का हर सितारा किसी न किसी दिन अपने घर दिवाली की पार्टी दे रहा था. ऐसे में बच्चन फैमिली भला कैसे पीछे रह सकती थी. बच्चन परिवार तो त्योहारों के लिए ही जाना जाता है. कोई भी पर्व हो, बच्चन परिवार उसे बहुत धूम धाम से मनाता है. हर बार की तरह इस बार की भी दिवाली ख़ास थी और इस बार भी बच्चन परिवार ने शानदार दिवाली की पार्टी दी. बच्चन परिवार के घर आयोजित इस दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आये लेकिन सबकी निगाहें जिस अभिनेत्री पर जाकर टिकी वह थीं कटरीना कैफ.

इस दौरान दिवाली की पार्टी के लिए कटरीना ने लाल रंग का लहंगा पहना था जो उन पर काफी जंच रहा था. इस लहंगे में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. कार से निकलने के बाद उन्होंने फोटोग्राफर्स का अभिवादन करते हुए हाथ हिलाया और कई सारी तस्वीरें खिंचवाई. जैसे ही कटरीना अपनी गाड़ी से उतरीं सबकी नजरें उन पर जा रुकीं. वह लाल लहंगे में किसी लाल परी से कम नहीं दिख रही थीं.

देखें कटरीना की कुछ खूबसूरत तस्वीरें-

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

पढ़ें- शादी के बाद ऐसी रही 5 सितारों की पहली दिवाली, दीपिका-रणवीर से लेकर कपिल तक ने ऐसे किया सेलिब्रेट

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.  

Back to top button