Bollywood

इस वजह से दिवाली सेलिब्रेट नहीं करेंगी आलिया भट्ट, कहा- ‘इस बार तो मेरे पास…’

बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल के नाम से मशहूर आलिया भट्ट इन दिनों टॉप की अभिनेत्री बन चुकी हैं। आलिया भट्ट ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपना बड़ा नाम बनाया है। जी हां, आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके बाद से ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज हर किसी के दिल में आलिया के लिए ढेर सारा प्यार है। इन दिनों आलिया भट्ट दिवाली को लेकर सुर्खियों में आई हैं, जिसकी वजह से उनके फैंस थोड़े अपसेट नज़र आ रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने फैंस को बताया कि वे इस साल दिवाली सेलिब्रेट नहीं कर सकेंगे, जिसके पीछे एक खास वजह है। दरअसल, आलिया भट्ट के पास अभी ढेर सारे प्रोजेक्ट्स हैं, जिसकी वजह से उनके पास टाइम की भारी भरकम कमी है। हाल ही में उन्होंने अपने पिता महेश भट्ट की अपकमिंग फिल्म सड़क-2 को साइन किया है, जिसकी शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। ऐसे में आलिया इस शूटिंग में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं, जिसकी वजह से वे मन लगाकर शूटिंग में व्यस्त हैं।

आलिया भट्ट नहीं मनाएंगी दिवाली

 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आलिया भट्ट सड़क 2 की शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी हैं, ऐसे में इस दिवाली उनके पास सेलिब्रेशन का टाइम नहीं है और वे अपने काम से बिल्कुल समझौता करना पसंद नहीं करती हैं। मतलब साफ है कि आलिया भट्ट के लिए सबसे पहले उनका काम है। आलिया भट्ट के इस फैसले से उनके फैंस बहुत ही ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं, हर कोई उनके इस कदम की जमकर तारीफ कर रहा है, क्योंकि सेलिब्रेशन के आगे बहुत कम लोग अपने काम को चुनते हैं।

वायरल हुआ था फर्जी कार्ड

फिल्मों और दिवाली के अलावा आलिया भट्ट इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनके रिलेशनशिप को शादी का नाम भी दिया गया, जिसका एक कार्ड भी वायरल हुआ। कार्ड में उनकी शादी की डेट लिखी हुई थी, जोकि साल 2020 का था। इसके बाद आलिया भट्ट ने खुद इस खबर को खारिज कर दिया और बताया कि ये फेक है। बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं, जिनके साथ अक्सर उनकी शादी की खबरें वायरल होती रहती हैं।

फ्रांस में होगी शादी

कार्ड के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की बात थमी नहीं, बल्कि मीडिया द्वारा दावा किया गया कि दोनों अगले ही महीने फ्रांस में सात फेरे लेंगे। खैर, इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो हम नहीं जानते हैं, लेकिन इतना तो तय कि बहुत जल्द ही दोनों एक दूसरे के हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि दोनों ने उसी कैटरिंग को बुक किया है, जिसने विराट और अनुष्का की शादी में खाना बनाया था। मतलब सब कुछ रेडी है, बस सरप्राइज देने का टाइम ढूढ़ा जा रहा है।

Back to top button