सेर सपाटा करने का है मन, तो जाएं इन खूबसूरत जगहों पर, बिताएं यहां सुकून के पल
नवंबर का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है और अगर आप इस महीने में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां का मौसम नवंबर के महीने में काफी सुहाना होता है और इन जगहों पर घूमकर आपको शांति मिलेगी।
इन जगहों पर जाकर बिताएं सुकून के पल
उधमपुर, जम्मू और कश्मीर (Udhampur)
उधमपुर जम्मू और कश्मीर का एक जिला है और ये जगह काफी सुंदर है। उधमपुर का मौसम नवंबर महीने में काफी अच्छा होता है और इस जगह पर कई सारे पर्यटक स्थल मौजूद हैं, जहां पर जाकर आप मौज-मस्ती कर सकते हैं। इस जगह पर शीश महल, क्रिमची मंदिर, इस्कॉन मंदिर, सियार बाबा लैंडमार्क, भीमगढ़ किला और इत्यादि तरह के पर्यटक स्थल हैं।
अल्मोड़ा, उत्तराखंड (Almora)
उत्तराखंड राज्य में कई सारे सुंदर पर्यटक स्थल हैं और इन्हीं स्थलों में से अल्मोड़ा एक हैं। अल्मोड़ा में आपको बेहद ही सुंदर पहाड़ियां देखने को मिलेंगे। इस जगह पर नवंबर महीने के दौरान काफी ठंड होती है। इसलिए अगर आपको ठंड पसंद है तो आप इस जगह पर जाकर कुछ दिन बिता सकते हैं। इस जगह पर कई सारे मंदिर भी स्थित हैं।
आप यहां पर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर खरीदारी करने के लिए बाजार भी मौजूद हैं। अल्मोड़ा में स्थित लाल बाजार 200 साल पुराना बाजार है और इस बाजार से आपको कई तरह के सामान खरीदने को मिलेगा।
जैसलमेर, राजस्थान (Jaisalmer)
राजस्थान राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से जैसलमेर एक है। जैसलमेर में आपको राजपूताना शान देखने को मिलती है और इस जगह पर बेहद ही सुंदर किले हैं। किले देखने के अलावा आप यहां पर ऊंट की सफारी भी कर सकते हैं। नवंबर महीने में आप रेगिस्तान से घिरे हुए जैसलमेर शहर में जरूर जाएं और अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद लें।
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश (dharmashaala)
हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित धर्मशाला एक बेहद ही सुंदर जगह है और इस जगह पर आपको बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिलेंगे। धर्मशाला में आप चाहें तो ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। इस जगह पर कई सारी झीले भी मौजूद हैं और यहां पर स्थित दलाई लामा मंदिर में विश्वभर से लोग आते हैं। धर्मशाला के अलावा आप सोलन, कसौल, मंडी भी जा सकते हैं। हालांकि नवंबर महीने में इन जगहों पर काफी ज्यादा ठंड होती है।
कुर्ग, कर्नाटक (Coorg)
कुर्ग में जाकर आप एडवेंचर और ट्रेकिंग करने का आनंद ले सकते हैं। ये जगह कनार्टक राज्य में स्थित है और इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। कुर्ग में आपको बेहद ही सुंदर जगहाएं घूमने के लिए मिलेंगी और नवंबर के महीने में यहां का मौसम बेहद ही सुहाना होता है। कुर्ग में बेहद ही सुंदर झरने भी मौजूद हैं जिनकों देखकरआपका मन एकदम खुश हो जाएगा।
अमृतसर, पंजाब (Amritsar)
अमृतसर शहर पंजाब राज्य के प्रसिद्ध शहरों में से एक है और इस शहर में स्थित स्वर्ण मंदिर विश्व भर में प्रसिद्ध हैं। स्वर्ण मंदिर 24 घंटे खुला रहता है और रात के समय इस मंदिर की सुदंरता और बढ़ जाती है। इस मंदिर के अलावा आप वाघा बॉर्डर भी जा सकते हैं। जो कि भारत और पाकिस्थान का वॉर्डर है। हर शाम को इस वॉर्डर पर हजारों की संख्या पर लोग आते हैं और मार्च का मजा लेते हैं।
वायनाड, केरल (Wayanad)
वायनाड केरल राज्य का एक बेहद ही सुंदर पर्यटक स्थल है और इस जगह पर कई सारे झरने हैं। झरनों के अलावा ये जगह पहाड़ियों से घिरी हुई है और यहां पर वायनाड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी है। इस सेंचुरी में कई प्रकार के जानवर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर Edakkal गुफाएं भी है।
ऊपर बताए गए सभी पर्यटक स्थल सुंदरता से भरपूर हैं और इन जगहों पर जाकर आप चैन से अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।