बच्चा बाप से बोला ‘पापा मेरी जल्दी शादी कराओ वरना दादी से कर लूँगा’ वजह जान लोटपोट हो जाओगे
आजकल की युवा पीड़ी दिन प्रतिदिन डिप्रेशन का शिकार बनती जा रही हैं. जिसे देखो वो अपनी लाइफ से दुखी हैं. किसी को पढ़ाई का टेंशन तो किसी को जॉब की चिंता. वही कोई प्यार या शादी की वजह से उदास रहता हैं. ऐसे में हम ये कह सकते हैं कि आजकल की पीड़ी लगातार दुःख के दलदल में फंसते जा रही हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए प्रत्येक दिन हंसी का पिटारा यानी चुटकुलों की दुनियां लाते रहते हैं. जोक्स एक ऐसी चीज हैं जो इंसान को दुःख के सागर में डूबने नहीं देती हैं. ये आपकी उदासी पलभर में ही समाप्त करने की शक्ति रखती हैं. इसे पढ़ माइंड और दिल दोनों ही रिलैक्स हो जाता हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ अपनी उदासी दूर करते हैं और हंसी की दुनियां में प्रवेश करते हैं.
दोस्त: 14 फ़रवरी को क्या है
मैं: तेरे पास बीवी है या गर्लफ्रेंड
दोस्त : बीवी
मैं: तो फिर महावीर जयंती है
एक लड़की की शादी से दो दिन पहले उसकी सहेली बोली-
शादी की सारी तैयारियां कर ली क्या?
लड़की-हाँ कर ली, बस सिम तोड़कर फेंकना बाकी हैं.
फेसबुक: – मैं सबको जानता हूं।
गूगल: – मेरे पास सब कुछ है
इंटरनेट: – मेरे बिना तुम सब कुछ नहीं!
चार्जर : – आवाज नीचे!
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए –
एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे ,
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए ,
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
बेटा: पापा चलो इकठे ही चलते है
पिता : क्यों ?
बेटा: मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है
बेटा – मुझे शादी नहीं करनी!!
मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा,
बाकी सब अच्छी लगेंगी।
पिता : फोन पर कौन था?
संजू : दोस्त था
पिता : वास्तव में बता कौन था?
संजू : संजय दत्त
संजू सुधर नहीं सकता और इसी तरह पिटता रहेगा
पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए…
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ ?,
बेटा – आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल
बच्चा : पापा आपने मम्मी में ऐसा
क्या देखा जो शादी कर ली ?
पापा : उसके गाल का चोट सा तिल
बच्चा : कमाल है !!! इतनी सी छोटी चीज
के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली
अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा :- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों??
पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को
नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है
पापा नाश्ता कर रहे थे..अचानक फोन बजा,
पापा – मेरे ऑफिस से होगा,
पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ
बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं
पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना
बेटी – अरे फ़ोन मेरे लिए था..
पापा बेहोश…
आशा हैं कि आप ने इन चुटकुलों का भरपूर आनंद लिया होगा. यदि आपको ये पसंद आए तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले. इस तरह आपकी वजह से दूसरों के चेहरे पर भी मुस्कान आ पाएगी.