सलीम खान से शादी के बाद हेलन ने अर्पिता को लिया था गोद, जानिये कैसा है सलमान खान से रिश्ता
हेलन अपने समय की बहुत ही मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. हेलन का जन्म 21 नवंबर 1938 को बर्मा में हुआ था. हेलन के पिता एंग्लो इंडियन और मां वर्मा की रहने वाली थी. हेलन का भाई जिसका नाम रोजर और बहन जेनिफर है. इनके पिता की मृत्यु दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हुई थी. अपने पिता की मृत्यु के बाद हेलन और उनका परिवार 1943 में इंडिया में आकर रहने लगा. हेलन की शुरुआती पढ़ाई कोलकाता में हुई, पर वह आर्थिक संकटों की वजह से ज्यादा पढ़ नहीं स्की और बहुत कम उम्र में हेलन ने अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए काम करना शुरू कर दिया था.
हेलन ने दो शादियां की. इन्होने पहली शादी सिर्फ 16 साल की उम्र में निर्देशक पी एन अरोरा से की थी. पी एन अरोरा के साथ उनकी शादी 16 सालों तक चली. इसके बाद दोनों के बीच मतभेद इतने बढ़ गए कि इनका तलाक हो गया.
तलाक के कुछ दिनों के बाद हेलन की मुलाकात पटकथा लेखक सलीम खान से हुई. सलीम खान पहले से ही शादीशुदा थे, पर सलीम खान ने हेलन से शादी करके उन्हें अपनी दूसरी पत्नी का दर्जा दिया. आज भले ही सलीम खान की पहली पत्नी सलमा ने सलीम और हेलेन के रिश्ते को स्वीकार कर लिया है, पर एक समय ऐसा भी था जब सलमा को हेलेन और सलीम का रिश्ता मंजूर नहीं था. जैसे-जैसे समय बीतता गया सलमा और बच्चों ने हेलेन को एक अच्छा इंसान मानते हुए एक्सेप्ट कर लिया. शादी के बाद उनकी कोई संतान नहीं हुई. जिसकी वजह से उन्होंने अर्पिता को गोद लिया. अर्पिता की शादी 2014 में बड़े धूमधाम के साथ हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में आयुष शर्मा नाम के बिजनेसमैन से हुई थी. इसके अलावा बॉलीवुड स्टार सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री हेलेन के सौतेले बच्चे हैं.
अपने करियर की शुरुआत 19 वर्ष में की थी. इन्होने बंगाली फिल्म “हावड़ा ब्रिज” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. हेलेन 50 के दशक की सबसे मशहूर डांसर रही है. हेलन ने 70 के दशक की मशहूर गायिका गीता दत्त के कई सुपरहिट गानों पर डांस किया है.
हेलन को पहला फिल्मफेयर अवार्ड बतौर सह कलाकार फिल्म गुमनाम के लिए मिला था. इन्होने हिंदी सिनेमा जगत में कई बेहतरीन सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा है हिंदी फिल्म जगत की पहली आइटम डांस गर्ल है. 1983 से फिल्मों से दूरी बना ली. उसके बाद वह गिनी चुनी फिल्मों में ही दिखाई दी.
2009 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया. हेलन एक ऐसी महान और विलक्षण महिलाओं में से एक हैं जिन्होंने अपने जीवन के कुछ सिद्धांतों और नेक इरादों के दम पर मानवता की एक अनोखी मिसाल बनाई है. हेलन का जीवन सभी लोगों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है.
हेलेन बहुत ही मशहूर लेखिका भी रही हैं जिन्होंने अपनी रचनाओं और महान विचारों के द्वारा लोगों के अंदर सकारात्मक सोच का विकास किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. आपको बता दें कि भले की अर्पिता गोद ली गईं हो, लेकिन सलमान खान और उनका परिवार उन्हें अपनी सगी बेटी की तरह ही रखता है.