शरारती Jokes: टीचर- ‘साली आधी घर वाली’ इसका अर्थ बताओ, पप्पू- ये वो स्कीम हैं जो दुल्हे को..
कहते हैं किसी दुसरे के चेहरे पर मुस्कान लाने से बड़ा पुण्य कोई नहीं हैं. अज कोई उदास हो और आप उसे खुश कर दे तो फिर क्या कहने. वो बंदा अपने उदासी के दलदल में इस कदर फंसा होता हैं कि उसे बाहर निकलने के लिए एक सहारे की जरूरत होती हैं. ऐसी स्थिति में जोक्स उसका सहारा बन सकते हैं. हमारी भी यही सोच रहती हैं. यही वजह हैं कि हम रोजाना आपके लिए एक से बढ़कर एक जोक्स लेकर आते हैं. आज के हमारे जोक्स भी बड़े मजेदार हैं. इन्हें पढ़ आप हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए फिर देर किए बिना इन्हें पढ़ ले.
प्रश्न – ग़ज़ल और भाषण में क्या अंतर है ??
उत्तर – पराई स्त्री का हर शब्द ग़ज़ल है
और अपनी बीबी का हर शब्द भाषण.
सवारी-: कैसे ड्राइवर हो..
ठीक से ओटो चलाना भी नहीं आता.?
ओटो वाला-: सॉरी मैडम आज ही आया हूं..
में जेट एयरवेज में पायलट था..
मास्टर – बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
छात्र – “मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की है दो बेटी और, मै मरता हूँ छोटी पे!!!”
मास्टर जी बेहोश.
बीवी: कल जो भिखरी आया था, बहुत कमीना है!
पति: क्यों?
बीवी: काल उसको खाना दिया था और आज
मुझे किताब देकर गया है…
“खाना पकाना सीखे”
मै होटल में नाश्ता करने गया सभी कपल सीट पर बैठे थे
बैठने के लिए जगह ही नहीं थी जेब से फोन निकाला जोर से बोला
तेरी गर्लफ्रेंड यहा दूसरे के साथ
बैठी है तू जल्दी आ
कसम से आधी लडकियां गायब हो गई.
लड़का: चलो अब फोन रखता हूँ…ड्राइव कर रहा हूँ…
लड़की: क्यों ड्राइव करते बात नहीं कर सकते क्या?
लड़का: अरे पागल एक हाथ से
रिक्शा घुमती है क्या?
बहिन की बिदाईपर छोटा भाई बोला:
“पापा, दीदी रो रही है लेकिन
जीजू तो नहीं रो रहे!”
“बेटा, दीदी गेट तक रोएगी, जीजू
कब्र तक रोएगा.
पति- ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है ।
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नही चलता क्या डालना है क्या नही?
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ,
कब से देख रही हूँ… पानी मे डुबो डुबो कर रोटी खा रहे हो।
कल मेने अपने एक दोस्त
से पूछा:- कि तुम कितने बजे
सोते हो ??
तो उसका जबाबथा : जब
बैटरी 5% रह जाती है
टीचर – रहीम का कोई भी एक दोहा सुनाओ|
पप्पू – सर मुझे नहीं आता
टीचर – तुम्हें जितनाआता है, उतना ही सुना दो |
पप्पू – कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं, बाद में कवाटर पिलाने से क्या फायदा |
टीचर – बैठ जा, ड्यूटी पे मन भटका रहा है |
लड़का: हेल्लो अंकल,सिमरन घर पे है?
अंकल: हां है….
बोलों क्या काम है
लड़का : उसे बोलना “जा सिमरन जा
जी ले अपनी जिंदगी”
बीवी :- अजी सुनते हो
खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते
पति:- अनमैरिड
बीवी:- दे बेलन ,, दे चिमटा,, दे फुकनी…
हिंदी के टीचर पप्पू से
‘साली आधी घर वाली’ इस मुहावरें का अर्थ बताओ.
पप्पू: सर! ये वो स्कीम हैं जो दुल्हे को..
बताई तो जाती हैं लेकिन दी कभी नहीं जाती हैं.
जोक्स पसंद आए तो हो इसे सभी के साथ शेयर भी कर दो. आपका एक शेयर ना जाने कितने लोगो के चेहरे ख़ुशी से खिला देगा.