Jokes

चुटकुले: एक बुढ़िया को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला, भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक महिला अकेली रात को कहीं जा रही थी,

पीछे से एक आदमी आया और बोला, “लिफ्ट चाहिए क्या?

आपको घर तक छोड़ दूंगा”

महिला- भाग जा यहां से वरना तेरा सर फोड़ दूंगी.

तीन दिन से लिफ्ट लेकर घर जा रही हूं,

लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंच पायी

 

फूफा जी- बेटा इंटर के बाद आगे क्या करोगे?

भतीजा- बीटेक के लिए फॉर्म डाल रहे हैं,

देखो क्या होता है

फूफा जी- अगर रैंक अच्छी नहीं आई तो?

भतीजा- तो फिर कहीं से सिंपल ग्रेजुएशन कर लेंगे

फूफा जी- अच्छा मान लो इंटर में बाई चांस

लटक गए तो?

भतीजा- तो फिर एक मर्डर करेंगे, एक रिश्तेदार का

खून हमारी कुण्डली में लिखा है

एक बुढ़िया को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला..

भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया है

बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए बोली..

बुढ़िया- 400 खुले हैं?

भिखारी- हां है मां जी

बुढ़िया- तो उससे कुछ लेकर खा लेना

 

एक 92 वर्ष के बुजुर्ग को एक एजेंट ने फोन किया…

एजेंट- सर, स्टेट बैंक का म्युचुअल फंड लीजिए

पांच साल में भाव दुगने हो जाते हैं

बुजुर्ग ने जबरदस्त उत्तर दिया…

बुजुर्ग- बेटा मैं उम्र के उस मुकाम पर हूं कि

केले भी कच्चे नहीं खरीदता

 

सेल्समन ने घर की घंटी बजाई.

एक 35-40 उम्र की महिला ने दरवाजा खोला..

सेल्समन- बेबी, मम्मी नही है क्या घर में?

वाशिंग पाउडर बेचने के लिए बात करनी थी.

औरत ने 10 पैकेट खरीद लिए…

 

पप्पू की चप्पल चोरी हो गयी.

वह गुस्से में कब्रिस्तान गया.

उधर बैठ गया और कहने लगा, “चप्पल चोर कहां

जाएगा, एक ना एक दिन यही आएगा”

पत्नी- मुझे बर्गर खाना है.

पति ने एक बर्गर लाकर दे दिया

पत्नी- थैंक्स

पति- सिर्फ थैंक्स?

पत्नी- अच्छा तो तुम्हें एक किस चाहिए ना!

पति- बकवास मत कर! इस बर्गर को आधा-आधा कर,

मैं भी खाऊंगा

 

मैरिज ब्यूरो वाला लड़की से- मैडम यह लड़का बहुत

अच्छा कमाता है, लेकिन थोड़ा काला है

लड़की- भाई साहब इसी क्वालिटी में,

थोड़ा दूसरे कलर में दिखाइए ना

पागलखाने में एक डॉक्टर मरीजों से घूम-घूम

कर मिल रहा था.

जब डॉक्टर एक पागल के पास पहुंचा तो वह बोला…

पागल- डॉक्टर साहब आप पिछले डॉक्टर से ज्यादा अच्छे हैं.

डॉक्टर (खुश होकर)- अच्छा, तुम्हे कैसे लगा कि मैं अच्छा हूं?

पागल- क्योंकि आप हम लोगों के जैसे ही लगते हैं.

पढ़ें  मस्त जोक्स – लड़का: आई लव यू, लड़की: ऐसा कितने को बोला? लड़का: तुम 7वीं हो, जाने फिर क्या हुआ

दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button