Bollywood

हद से ज्यादा फटी जींस पहन सारा अली ने कर दी बड़ी गलती, यूजर्स बोले-ये भी पहनने की क्या थी जरूरत

फैशन में हमेशा नए नए एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं. एक्सपेरिमेंट करने से हमेशा नई डिजाइन और वर्क निकलकर बाहर आता है, पर एक्सपेरिमेंट करने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप कुछ भी और कैसा भी डिजाइन पहन ले. लड़कियों को हमेशा नए नए फैशन ट्रेंड फॉलो करना बहुत पसंद होता है. आजकल लड़कियां इनरिप्ड जींस या डिस्ट्रेस्ड जींस पहनना बहुत पसंद कर रही हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हमेशा फास्ट फैशन को अपने अंदाज में कैरी करके एक नया ट्रेंड बना देते हैं. कुछ दिनों पहले बॉलीवुड की बबली गर्ल माने जाने वाली सारा अली खान को अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल किया गया.

मुंबई में स्पॉट हुई सारा अली खान कुछ दिनों पहले रैपर अंदाज में दिखाई दी. सारा अली खान ने येलो कलर की पूमा टी-शर्ट और रिप्ड जींस पहनी थी. सारा अली खान इस जींस में खूबसूरत तो लग रही थी पर लोगों को इनका फैशन क्रिटिक्स अच्छा नहीं लगा.

डिस्ट्रेस्ड जींस पहनना कूल है, पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी फैशन फ्लॉन्ट करने के लिए हद से ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर लेते हैं. इसी बात का शिकार सारा अली खान भी हुई. सारा का यह लुक बहुत खूबसूरत है, सारा ने इन्हे फंकी पूमा स्नीकर्स और बैड गर्ल प्रिंटेड इयररिंग्स के साथ मैच करके कैरी किया है. सारा अली खान ने मिनिमल मेकअप के साथ लाइट कलर हेयर स्टाइल बनाया था. जिसमें सारा स्ट्रीट स्टाइल फैशन गोल्स दे रही हैं, पर सारा को इस लुक की वजह से यूजर्स ने बहुत ट्रोल किया. सारा की फोटोस पर यूजर्स ने लिखा “भिखारी” यह फैशन तुम पर अच्छा नहीं लगता है, यह पहनने की भी क्या जरूरत थी.

सारा अली खान अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने अपनी बेटी के बारे में बताते हुए कहा की “मैंने हमेशा सारा को एक्टर बनने के लिए प्रेरित किया है. सैफ कहते हैं की स्टार तो कोई भी बन सकता है पर एक्टर बनना मुश्किल है”. सारा अली खान आजकल कार्तिक आर्यन के साथ ब्रेकअप की वजह से भी चर्चा में बनी हुई हैं. सारा अली खान बहुत जल्द कार्तिक आर्यन के साथ “लव आज कल 2” में नजर आने वाली हैं. हम आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं.

सारा अली खान ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में यह बात बताई थी कि वह कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहती हैं. तभी से दर्शक कार्तिक और सारा का नाम एक साथ जोड़ने लगे थे. प्यार के बारे में पूछने पर सारा अली खान ने शर्माते हुए कहा कि “प्यार को बयान नहीं किया जा सकता है”.खबरों के अनुसार इम्तियाज अली के फिल्म लव आजकल टू की शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन और सारा अली एक दूसरे के नजदीक आए. लेकिन अब यह खबरे भी आ रही हैं की उनका ब्रेकअप हो गया है.

Back to top button