Bollywood

सामने आई शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी की अनदेखी तस्वीरें, देखिये कुछ ख़ास तस्वीरें

शाहिद कपूर इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जो अपने बेहतरीन अभिनय और डांस के लिए जाने जाते हैं. शाहिद ने अपने अभिनय का लोहा कई बेहतरीन फिल्मों में मनवाया है. शाहिद कपूर बॉलीवुड के एक ऐसे वर्सटाइल एक्टर हैं जिन्हें हर उम्र का दर्शक पसंद करता है. वह रोमांटिक रोल से लेकर सीरियस रोल को बखूबी निभाते हैं. ज्यादातर बिजी होने के बावजूद वह अपनी फैमिली के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. उनको और मीरा को अक्सर साथ देखा जाता है.

बता दें, शाहिद कपूर ने 7 जुलाई साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी. शादी के इतने समय बाद आज भी दोनों के बीच प्यार बरकरार है. शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं जिनका नाम उन्होंने मीशा और जैन कपूर रखा है. शाहिद और मीरा बी-टाउन के परफेक्ट कपल हैं और ये लोगों को रिलेशनशिप और फैमिली गोल्स देने में चूकते नहीं. ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहिद और मीरा के शादी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

वायरल हुई तस्वीरों में शाहिद अपनी शादी की रस्मों को खूब एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में आपको शाहिद और मीरा की संगीत सेरेमनी की फोटो भी देखने को मिलेगी. संगीत सेरेमनी पर शाहिद ने रेड कुरता पर मरून जैकेट पहना था वहीं येलो लहंगे में मीरा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. संगीत सेरेमनी में डांस करता यह कपल काफी प्यारा लग रहा है.

हाल ही में शाहिद ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किये हैं. इस दौरान उन्होंने मीरा राजपूत से अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में भी बात की. बीते दिनों शाहिद ने वोग मैगज़ीन को इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में शाहिद ने बताया कि पहली मुलाकात में तकरीबन 7 घंटे तक वह एक-दूसरे से बात ही करते रहे थे. धीरे-धीरे उनकी मुलाक़ात का वक्त भी बढ़ता गया. शाहिद ने यह भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार मीरा को देखा था तो उनके मन में सबसे पहली बात क्या आई थी.

शाहिद ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार मीरा को देखा तो सबसे पहले उनके दिमाग में आया था कि शायद वह और मीरा एक-दूसरे के साथ कमरे में 15 मिनट भी नहीं बैठ पाएंगे. वहीं, मीरा ने भी शाहिद के साथ अपनी पहली मुलाकात को लेकर कुछ खुलासे किये थे. मीरा ने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी नहीं होने के बावजूद उनकी बातचीत फिल्मों को लेकर ही शुरू हुई थी.

मीरा ने बताया कि फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर के टॉमी सिंह के किरदार ने उन्हें बहुत हैरत में डाल दिया था. फिल्म इंडस्ट्री से नहीं होने के बावजूद मीरा को फिल्मों का बहुत शौक है. अरेंज मैरिज होने के बावजूद शाहिद और मीरा का रिश्ता प्यार से भरा हुआ है और आज वह अपने बच्चों के साथ एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

हम आपको बता दें कि शाहिद मीरा से उम्र में 13 साल बड़े हैं. बीते दिनों शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म में शाहिद के साथ अभिनेत्री कियारा आडवानी नजर आई थीं. आने वाले समय में शाहिद तेलुगू फिल्म ‘मूवी जर्सी’ के रीमेक में नजर आएंगे.

पढ़ें- देर रात पति शाहिद संग स्पॉट हुई मीरा राजपूत, तस्वीरों में दिखीं कपल की शानदार कैमिस्ट्री

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button