Trending

माधुरी दीक्षित ने मनाई शादी की 20वीं सालगिरह, सामने आई पति के साथ रोमांटिक वेकेशन की तस्वीरें

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी मुस्कान भर से ही लाखों लोगों का दिल घायल कर देती हैं. दुनियाभर में लाखों ऐसे फैन्स हैं जो माधुरी की मुस्कान पर फ़िदा हैं. देशभर में लोग उन्हें कई नाम से जानते हैं. कोई उन्हें ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से जानता है तो कोई उन्हें ‘मोहिनी’ बुलाता है. माधुरी दीक्षित की स्माइल तो कातिलाना है ही इसके अलावा लोग उनके डांस के भी कायल हैं.

माधुरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आये दिन अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. भले ही इन दिनों वह फिल्मों में नजर नहीं आ रहीं लेकिन छोटे पर्दे पर वह एक्टिव हैं. आजकल वह डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ को जज कर रही हैं. माधुरी ने 17 अक्टूबर साल 1999 में अमेरिका के फेमस सर्जन डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी.

बता दें, जब उनकी शादी हुई थी तब श्रीराम को अंदाजा नहीं था कि माधुरी भारत की इतनी बड़ी स्टार हैं. वह उन्हें कोई छोटी-मोटी एक्ट्रेस समझते थे. अपने करियर के पीक पर माधुरी शादी करके सेटल हो गयी थीं. कल माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की शादी को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर माधुरी अपने पति के साथ सिसेल्स में वेकेशन मना रही हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.

पति के साथ 20वीं सालगिरह मना रही हैं माधुरी

सिसेल्स वेकेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, “आज ही के दिन 20 साल पहले हम शादी के बंधन में बंधे थे. मैं आपको अपने जीवन में पाकर बहुत खुश हूं. आप न सिर्फ मेरे पति हैं बल्कि मेरे बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट भी हैं. हैप्पी एनिवर्सरी डॉ. श्रीराम नेने. हम कई सालों तक प्यार में रहेंगे और जिंदगी का आनंद लेंगे”.

शेयर की वेकेशन की तस्वीरें

बता दें, अपने 20वीं सालगिरह को माधुरी और श्रीराम अकेले ही सिसेल्स में एन्जॉय कर रहे हैं. इस दौरान उनके दोनों बेटे आरिन और रेयान नजर नहीं आये. माधुरी ने अपने रोमांटिक हॉलीडेज की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जिसमें वह पूल में पतिदेव के साथ हॉलिडे एन्जॉय करती दिख रही हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए दोनों के वेकेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें लेकर आये हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy anniversary @drneneofficial ❤ Here’s to many more years of being in love & celebrating life!

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on


हाल ही में माधुरी अपने पूरे परिवार के साथ लंच करने पहुंची थीं, जिसे लेकर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. बता दें, वह पूरे परिवार के साथ एक ही कार में लंच करने पहुंची थी और इस दौरान उनकी सास भी मौजूद थी. दरअसल, जैसे ही माधुरी कार से उतरीं वह अपनी बूढ़ी सास को सहारा देने की बजाय पति संग मीडिया को पोज देने लगीं. माधुरी की ये हरकत देख लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था और और तरह-तरह के कमेंट्स किये थे. एक व्यक्ति ने माधुरी से कहा था कि, “माधुरी आपको शर्म आनी चाहिए”.

माधुरी ने बॉलीवुड में फिल्म ‘अबोध’ से डेब्यू किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी को फिल्म ‘अबोध’ कैसे मिली थी? दरअसल, जब फिल्म ‘अबोध’ के डायरेक्टर हिरेन नाग ने पहली बार माधुरी को देखा था तब वह उन्हें देखते ही रह गए थे. माधुरी की मुस्कान उन्हें इतनी भा गयी थी कि उन्होंने माधुरी को अपने फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया.

हालांकि ये फिल्म ज्यादा नहीं चली लेकिन माधुरी के हुस्न की तारीफ हर किसी ने की. फिल्म तेजाब में माधुरी को उनके जबरदस्त अभिनय के लिए अवार्ड भी दिया गया था. इस फिल्म के बाद माधुरी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और उन्होंने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी. आज वह अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी बीता रही हैं.

पढ़ें- माधुरी दीक्षित ने शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें, ‘धक-धक गर्ल’ को देख थम जाएगी धड़कन

Back to top button