Bollywood

शिल्पा ने छुए पति के पैर तो रवीना ने उतारी आरती, Photos में देखे बॉलीवुड एक्ट्रेस का करवाचौथ

कल 17 अक्टूबर को देशभर में कई महिलाओं ने अपनी पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. ऐसे में हमारी बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी पीछे नहीं थी. उन्होंने भी हिंदू धर्म की इस रस्म में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. सोशल मीडिया पर कई अभिनेत्रियों ने करवाचौथ से जुड़ी तस्वीरें साझा की. ये फोटोज लोगो का दिल जित रही हैं. बला की खुबसूरत ये एक्ट्रेस करवाचौथ के दिन गज़ब की लग रही थी. साथ ही परंपरा को निभाते हुए किसी से पति के पैर छुए तो कोई हस्बैंड की आरती उतारते नज़र आया.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी देखते ही बनती हैं. शिल्पा हर त्यौहार बड़ी धूमधाम और पुरे रीती रिवाजों के साथ मानाने के लिए जानी जाती हैं. करवाचौथ का पर्व भी शिल्पा के लिए बेहद ख़ास था. इस दौरान उन्होंने अपने प्यारे पति राज कुंद्रा के लिए बड़े ही सुंदर अंदाज़ में करवाचौथ का व्रत रखा. शिल्पा ने अपने करवाचौथ की कुछ तस्वीरें भी इन्स्टाग्राम पर साझा की हैं. इन तस्वीरों में शिल्पा लाल रंग की साड़ी पहने गजब की खुबसूरत लग रही हैं. करवाचौथ का व्रत तोड़ने से पहले शिल्पा ने अपने पति की आरती की और चलनी में से चाँद के साथ राज कुंद्रा का मुंह भी देखा. इतना ही नहीं एक आदर्श भारतीय नारी की तरह शिल्पा ने पति राज के पैर भी छुए. सोशल मीडिया पर लोगो को शिल्पा शेट्टी का ये अंदाज़ बड़ा ही लुभावना लग रहा हैं. शिल्पा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए ये भी लिखा कि कोई भी शादी परफेक्ट नहीं होती हैं. बल्कि ये तो दो आत्माओं का मिलन होता हैं जिसमे आप दोनों की थोड़ी थोड़ी सोच विचार शामिल रहते हैं.

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और अपने पति विराट कोहली के लिए करवाचौथ का व्रत रखा. इस दौरान अनुष्का ने लाल रंग की साड़ी पहनी जबकि विराट काले रंग की ड्रेस में नजर आए. इस तस्वीर को खुद अनुष्का ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया हैं. तस्वीरों में विराट और अनुष्का साथ में बेहद सुंदर और परफेक्ट कपल लग रहे हैं. उधर सोशल मीडिया पर भी लोगो को ये तस्वीर बड़ी पसंद आ रही हैं.

रवीना टंडन


90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने पति ठडानी के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. इस व्रत के दौरान रवीना ने भी पति की आरती उतारी, चली से उनका मुंह देखा और फिर पानी पीकर अपना व्रत तोड़ा. रवीना ने ये पूजा अपने घर की छत पर की जहाँ उनका बेटा भी साथ में खड़ा नज़र आया. बता दे कि रवीना व्रत तोड़ने के पहले करवाचौथ पूजा के लिए अनिल कपूर के घर भी गई थी. यहाँ बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियाँ भी आई हुई थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना ने भगवान को शुक्रिया कहा कि उन्होंने ऐसा अच्छा पति दिया.

मीरा राजपूत

मीरा ने हमारे कबीर सिंह यानी कि शाहिद कपूर के लिए करवाचौथ का व्रत रखा. इस दौरान मीरा गुलाबी रंग की साड़ी में कहर ढाती हुई दिखाई दी. सोशल मीडिया पर लोगो को मीरा का ये अवतार बड़ा लुभा रहा हैं.

Back to top button