चटपटे Jokes: पप्पू ने पापा को कामवाली साथ सोफे पर देखा, फिर जो राज खुले वो जान लोटपोट हो जाओगे
कई लोगो की हंसने की आदत छूट सी गई हैं. पहले बचपन में वे लोग जितना हँसते और मस्ती करते थे जवानी या बुढ़ापे में वैसा नहीं कर पाते हैं. इसकी कई सारी वजहें हो सकती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हँसना सेहत की दृष्टि से बहुत अच्छा होता हैं. आप जितना हँसते हैं उतना टेंशन फ्री रहते हैं. इससे आपको बीमारियाँ भी नहीं होती हैं. टेंशन लेने से बीमारियाँ बढ़ती हैं ये बात चिकित्सक भी मानते हैं. इसलिए हमारे चुटकुलों को पढ़िए और हमेशा खुश रहिए.
8-9 लोग जुआ खेल रहे थे..! तभी पुलिस आ गई..!
एक जुआड़ी दौड़कर पुलिस कि गाडी मेँ बैठ गया।
पुलिस : हम तुम्हे पकडने आए तो तुम अपने
आप गाडी मेँ क्यो बैठ गये..??
जुआड़ी : पिछली बार मैँ पकडा गया तो मुझे यहाँ से
लेकर थाने तक गाडी मेँ खडे होकर जाना पडा था ।
अचानक हुई बारिश से सभी लोग अचंभित हो गए है।
उन लोगो की जानकारी के लिए बता दूँ
कि रजनीकांत अपनी पिचकारी चेक कर रहा है।।।
पत्नी (पति से)- मैं बचूंगी नही मर जाऊंगी..
पति (पत्नी से)- मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी तुम क्यों मर गये?
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नही कर सकता!
संता : यार मुझे अपनी गर्ल फ्रेंड को कोई बर्थ डे गिफ्ट देना है क्या दूँ
बंता : डायमन्ड रिंग दे दे
संता : ना यार कुछ एसा बता जो उसने कभी पहना ना हो !!
बंता : जैन्टस कच्छा दे दे.
पप्पू समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था..
एक अमेरिकन :- आर यू रिलैक्सिंग ?
पप्पू :- नो डियर आई एम पप्पू.
थोड़ी देर बाद एक दूसरा अमेरिकन
वहां से गुजरा :- आर यू रिलैक्सिंग ?
पप्पू चिल्लाकर :- कमीने, आई एम पप्पू ! फिर खिजलाकर पप्पू वहां से उठकर दूसरी तरफ चला गया. जहाँ एक अमेरिकन सुंदरी लेटी थी
पप्पू ने उससे पूछा :- आर यू रिलैक्सिंग ?
अमेरिकन सुंदरी :- यस, आई एम रिलैक्सिंग..
पप्पू उसे एक तमाचा मार के बोला –
साली , यहाँ पड़ी है, उधर तुझे तेरे घरवाले ढूंढ रहे हैं
महिला-बाबा ,मेरे पति आजकल मुझे प्यार नहीं करते , कोई उपाय बताइये
बाबा – पुत्री , शनिवार व्हाट्सएप्प और रविवार को फेसबुक उपवास रखो ,कृपा आने लगेगी ,प्यार बरसेगा.
जब आपको एक औरत पसन्द करती है, तब आप एक पति हैं !
जब आपको बहुत सारी औरतें पसन्द करती हैं,
तब आप एक आदर्श व्यक्ति हैं !
जब आपको हजारों औरतें पसन्द करती हैं,
तब आप एक लीडर हैं !
और जब आपको शहर की पूरी औरतें पसन्द करती हैं,
तब आप एक पानीपूरी वाले हैं !
पत्नी : पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट ..!!मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ …
पति : कदमों का बेहतरीन उपयोग !!
एक टकला बिना कॉलर की टीशर्ट में बीवी से पूछता है – कैसा लग रहा हूं?
बीवी – अजी छोडो भी
टकला – अरे बता ना.……
बीवी – अजी रहने दो , अब मैं क्या बताऊ……
टकला – अरे बता भी , तुझे मेरी कसम
बीवी – ऐसे लग रहे हो जैसे फटे हुए मौजे से अंगूठा बाहर निकल आया हो।
आशा हैं कि आप ने इन सभी चुटकुलों का भरपूर आनंद लिया होगा. अब इन्हें अपने दोस्तों को सुनाइए और उनके चेहरे पर भी मुस्कान भिखेर दीजिए. साथ ही इसे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में शेयर करना न भूले.